ETV Bharat / state

सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, बोले- 10 साल में एक भी सांसद ने काम नहीं किया, भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा - Sushil Gupta on BJP government - SUSHIL GUPTA ON BJP GOVERNMENT

Sushil Gupta on BJP Government: आम आदमी पार्टी के नेता और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कई बड़े आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया.

Sushil Gupta on BJP Government
Sushil Gupta on BJP Government
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 21, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:05 PM IST

बीजेपी पर आप का वार

कैथल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचल तेज है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एक भी सांसद ने हरियाणा में काम नहीं किया. कुरुक्षेत्र जिले में लड़कों के लिए एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है. अस्पतालों की हालत खराब है. कैथल में बीते 10 सालों से बीजेपी किसी भी वर्ग के लिए एक भी नया प्रोजेक्ट लेकर नहीं आई.

वहीं, गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने 6 सालों से कैथल का ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने की घोषणा की थी. जो कि 54 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होना था. जो 2021 में भ्रष्टाचार की भेंट भी चढ़ गया. बीजेपी के राज में दर्जनों प्रोजेक्ट केवल कागजों में है. उन्होंने कहा कि कैथल पटियाला हाईवे से सीधा 50 से ज्यादा गांव को फायदा होना था. केंद्र सरकार की 130 करोड़ रुपये की मंजूरी के बाद भी यहां का सांसद इस पर काम शुरू नहीं करा पाया.

सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये लोग आपस में पैसों की बंदरबांट कर लेते हैं. बीजेपी सरकार में असल में तो प्रोजेक्ट आता नहीं और आता है तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. सहकारिता विभाग में 100 करोड़ रुपये के घोटाले के तार भी कैथल से जुड़े हैं. जो सीधे सहकारिता मंत्री से जाकर मिलते हैं. केंद्र सरकार ने कैथल सहकारिता विभाग के लिए जिले के विभिन्न बैंकों को कंप्यूटर और फर्नीचर खरीदने के लिए पैसे भेजे थे. जो इन्होंने बांट कर खा लिए. उन्होंने कहा कि कैथल में भ्रष्टाचार का गिरोह चल रहा है. ये लोग नए प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा कराते हैं और सरकार से पैसे अप्रूव कराते हैं. फिर पैसे को प्रोजेक्ट में लगाने की बजाय अपनी जेब में भर लेते हैं.

भाजपा के राज में हरियाणा अपराध की भेंट चढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कौशल निगम के तहत हरियाणा के पढ़े लिखे युवाओं को यहां नौकरी देने की बजाय मजदूर बनाकर इजरायल के युद्ध में झोंक दिया. जब भाजपा के पास कोई षड्यंत्र नहीं बचा तो जाति और धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि हर गांव और हर शहर में इंडिया गठबंधन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता धर्म और जात की राजनीति छोडक़र विकास की राजनीति चाहती है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन, राजनीतिक प्रेक्षकों से जानें चुनाव में कितना पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें:हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब एक सीट पर आमने-सामने था बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल का परिवार - HARYANA HIGH PROFILE ELECTION FIGHT

बीजेपी पर आप का वार

कैथल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचल तेज है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एक भी सांसद ने हरियाणा में काम नहीं किया. कुरुक्षेत्र जिले में लड़कों के लिए एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है. अस्पतालों की हालत खराब है. कैथल में बीते 10 सालों से बीजेपी किसी भी वर्ग के लिए एक भी नया प्रोजेक्ट लेकर नहीं आई.

वहीं, गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने 6 सालों से कैथल का ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने की घोषणा की थी. जो कि 54 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होना था. जो 2021 में भ्रष्टाचार की भेंट भी चढ़ गया. बीजेपी के राज में दर्जनों प्रोजेक्ट केवल कागजों में है. उन्होंने कहा कि कैथल पटियाला हाईवे से सीधा 50 से ज्यादा गांव को फायदा होना था. केंद्र सरकार की 130 करोड़ रुपये की मंजूरी के बाद भी यहां का सांसद इस पर काम शुरू नहीं करा पाया.

सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि ये लोग आपस में पैसों की बंदरबांट कर लेते हैं. बीजेपी सरकार में असल में तो प्रोजेक्ट आता नहीं और आता है तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. सहकारिता विभाग में 100 करोड़ रुपये के घोटाले के तार भी कैथल से जुड़े हैं. जो सीधे सहकारिता मंत्री से जाकर मिलते हैं. केंद्र सरकार ने कैथल सहकारिता विभाग के लिए जिले के विभिन्न बैंकों को कंप्यूटर और फर्नीचर खरीदने के लिए पैसे भेजे थे. जो इन्होंने बांट कर खा लिए. उन्होंने कहा कि कैथल में भ्रष्टाचार का गिरोह चल रहा है. ये लोग नए प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा कराते हैं और सरकार से पैसे अप्रूव कराते हैं. फिर पैसे को प्रोजेक्ट में लगाने की बजाय अपनी जेब में भर लेते हैं.

भाजपा के राज में हरियाणा अपराध की भेंट चढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कौशल निगम के तहत हरियाणा के पढ़े लिखे युवाओं को यहां नौकरी देने की बजाय मजदूर बनाकर इजरायल के युद्ध में झोंक दिया. जब भाजपा के पास कोई षड्यंत्र नहीं बचा तो जाति और धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि हर गांव और हर शहर में इंडिया गठबंधन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता धर्म और जात की राजनीति छोडक़र विकास की राजनीति चाहती है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन, राजनीतिक प्रेक्षकों से जानें चुनाव में कितना पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें:हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब एक सीट पर आमने-सामने था बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल का परिवार - HARYANA HIGH PROFILE ELECTION FIGHT

Last Updated : Apr 22, 2024, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.