ETV Bharat / state

संजय सिंह ने फिर दोहराया, जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश; कहा- हत्या के प्रयास का दर्ज कराएंगे मुकदमा - Arvind Kejriwal Health - ARVIND KEJRIWAL HEALTH

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये लोग कभी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने मिठाई खाकर शुगर बढ़ा लिया और अब कह रहे हैं कि कुछ न खाकर शुगर घटा रहे हैं. क्या कोई आदमी खुद को मारने के लिए प्रयास करेगा. भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की गहरी साजिश रच रही है.

केजरीवाल की सेहत पर संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस
केजरीवाल की सेहत पर संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 1:19 PM IST

केजरीवाल की सेहत पर संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस (ETV Bharat)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता वा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल मिलकर जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ जेल के अंदर कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है.

जेल प्रशासन के साथ मिलकर ये लोग साजिश रच रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य संबंधित फर्जी रिपोर्ट उपराज्यपाल के यहां से मीडिया में जारी की जा रही है. यह हत्या के प्रयास का मामला है. हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हम वकीलों से बात कर रहे हैं.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये लोग कभी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने मिठाई खाकर शुगर बढ़ा लिया और अब कह रहे हैं कि कुछ न खाकर शुगर घटा रहे हैं. क्या कोई आदमी खुद को मारने के लिए प्रयास करेगा. भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की गहरी साजिश रच रही है. पहले एक रिपोर्ट में कहा जाता है कि अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज, वेट लॉस, वीकनेस, हाइपोग्लाइसीमिया की शिकायत है. इसके बाद उप राज्यपाल बेचैन हो जाते हैं और दूसरी फर्जी रिपोर्ट तैयार करते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ठीक है. यह रिपोर्ट लोग द्वारा मीडिया में लीक की जाती है. हालांकि इस रिपोर्ट में भी लिखा हुआ है कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उनका वजन लगातार घट रहा है. उन्हें हाइपोग्लाइसीमिया की शिकायत है.

कई दिन शुगर लेवल 50 से कम या उसके आसपास रहा: संजय सिंह ने कहा कि हम लोगों ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल रात के वक्त पांच बार 50 से नीचे आ गया था. अरविंद केजरीवाल के मांगने पर जेल के डॉक्टरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, 3 जून को रात में 3:00 बजे, 4 जून को रात में 2:30 बजे 6 जून को रात 12:00 बजे 7 जून को रात 3:00 बजे 8 जून को 2:30 बजे और दिन में 1:00 बजे 9 जून को शाम को 6:00 बजे 10 जून को दिन में 1:00 बजे और रात 1:00 बजे 11 जून को रात में 1:00 बजे 15 जून को रात 1:00 बजे 16 जून रात 3:00 बजे 17 जून दिन में 1:00 बजे 18 जून रात 3:00 बजे 19 जून को रात 12:00 बजे और सुबह 6:00 बजे 20 जून को सुबह 5:00 बजे 21 जून को रात 3:00 बजे 22 जून सुबह 4:00 बजे 23 जून रात 2:00 बजे और सुबह करीब 5:00 बजे 24 जून रात 12:00 बजे सुबह करीब 3:00 बजे 25 जून रात 2:00 बजे 26 जून रात 12:00 बजे 29 जून रात 1:00 बजे 1 जुलाई से रात 1:00 बजे 3 जुलाई को रात 12:00 बजे और 2:00 बजे 5 जुलाई को सुबह 4:00 बजे 6 जुलाई को रात 1:00 बजे सुबह 5:00 बजे 7 जुलाई को रात 12:00 बजे और सुबह 5:00 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 50 या इसके आसपास रहा.

जेल प्रशासन व एलजी पर झूठी रिपोर्ट लीक करने का आरोपः संजय सिंह ने कहा कि यदि किसी के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई गलत जानकारी देते हैं तो यह हत्या के प्रयास का मामला है. जानबूझकर अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर उनकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है. यह सीधे तौर पर हत्या के प्रयास का मामला है. वकीलों से बात कर इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी उपराज्यपाल और जेल प्रशासन अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है. यही कारण है कि लोअर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार तक उन्हें जेल में रखा गया है. जिससे अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर उनकी हत्या की जा सके.

अल्पसंख्यकों दलितों के प्रति भाजपा में दुर्भावनाः कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नाम लिखने का आदेश संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकों, दलितों और वंचितों से दुर्भावना रखती है. इसलिए कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नाम लिखने का आदेश जारी किया गया है. यह दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों आदिवासियों का रोजगार बंद करने का आदेश है. छुआछूत भाजपा के अंदर है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रभु श्रीराम के मंदिर शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया. क्योंकि वह दलित समाज से हैं. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया क्योंकि वह आदिवासी समाज से हैं.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल के Weight पर सियासी WAR ! चिट्ठी पर संजय सिंह का पलटवार, ये क्या मजाक कर रहे हैं LG साहब?

केजरीवाल की सेहत पर संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस (ETV Bharat)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता वा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल मिलकर जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ जेल के अंदर कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है.

जेल प्रशासन के साथ मिलकर ये लोग साजिश रच रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य संबंधित फर्जी रिपोर्ट उपराज्यपाल के यहां से मीडिया में जारी की जा रही है. यह हत्या के प्रयास का मामला है. हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हम वकीलों से बात कर रहे हैं.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये लोग कभी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने मिठाई खाकर शुगर बढ़ा लिया और अब कह रहे हैं कि कुछ न खाकर शुगर घटा रहे हैं. क्या कोई आदमी खुद को मारने के लिए प्रयास करेगा. भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की गहरी साजिश रच रही है. पहले एक रिपोर्ट में कहा जाता है कि अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज, वेट लॉस, वीकनेस, हाइपोग्लाइसीमिया की शिकायत है. इसके बाद उप राज्यपाल बेचैन हो जाते हैं और दूसरी फर्जी रिपोर्ट तैयार करते हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ठीक है. यह रिपोर्ट लोग द्वारा मीडिया में लीक की जाती है. हालांकि इस रिपोर्ट में भी लिखा हुआ है कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उनका वजन लगातार घट रहा है. उन्हें हाइपोग्लाइसीमिया की शिकायत है.

कई दिन शुगर लेवल 50 से कम या उसके आसपास रहा: संजय सिंह ने कहा कि हम लोगों ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल रात के वक्त पांच बार 50 से नीचे आ गया था. अरविंद केजरीवाल के मांगने पर जेल के डॉक्टरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, 3 जून को रात में 3:00 बजे, 4 जून को रात में 2:30 बजे 6 जून को रात 12:00 बजे 7 जून को रात 3:00 बजे 8 जून को 2:30 बजे और दिन में 1:00 बजे 9 जून को शाम को 6:00 बजे 10 जून को दिन में 1:00 बजे और रात 1:00 बजे 11 जून को रात में 1:00 बजे 15 जून को रात 1:00 बजे 16 जून रात 3:00 बजे 17 जून दिन में 1:00 बजे 18 जून रात 3:00 बजे 19 जून को रात 12:00 बजे और सुबह 6:00 बजे 20 जून को सुबह 5:00 बजे 21 जून को रात 3:00 बजे 22 जून सुबह 4:00 बजे 23 जून रात 2:00 बजे और सुबह करीब 5:00 बजे 24 जून रात 12:00 बजे सुबह करीब 3:00 बजे 25 जून रात 2:00 बजे 26 जून रात 12:00 बजे 29 जून रात 1:00 बजे 1 जुलाई से रात 1:00 बजे 3 जुलाई को रात 12:00 बजे और 2:00 बजे 5 जुलाई को सुबह 4:00 बजे 6 जुलाई को रात 1:00 बजे सुबह 5:00 बजे 7 जुलाई को रात 12:00 बजे और सुबह 5:00 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 50 या इसके आसपास रहा.

जेल प्रशासन व एलजी पर झूठी रिपोर्ट लीक करने का आरोपः संजय सिंह ने कहा कि यदि किसी के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई गलत जानकारी देते हैं तो यह हत्या के प्रयास का मामला है. जानबूझकर अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर उनकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है. यह सीधे तौर पर हत्या के प्रयास का मामला है. वकीलों से बात कर इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी उपराज्यपाल और जेल प्रशासन अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है. यही कारण है कि लोअर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार तक उन्हें जेल में रखा गया है. जिससे अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर उनकी हत्या की जा सके.

अल्पसंख्यकों दलितों के प्रति भाजपा में दुर्भावनाः कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नाम लिखने का आदेश संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यकों, दलितों और वंचितों से दुर्भावना रखती है. इसलिए कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नाम लिखने का आदेश जारी किया गया है. यह दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों आदिवासियों का रोजगार बंद करने का आदेश है. छुआछूत भाजपा के अंदर है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रभु श्रीराम के मंदिर शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया. क्योंकि वह दलित समाज से हैं. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया क्योंकि वह आदिवासी समाज से हैं.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल के Weight पर सियासी WAR ! चिट्ठी पर संजय सिंह का पलटवार, ये क्या मजाक कर रहे हैं LG साहब?

Last Updated : Jul 21, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.