नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को प्रेस वार्ता किया. इस उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने यह संदेश दिया कि वह पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार से नाखुश हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत नहीं है. उनकी सीटें कम हुई हैं. देश का जनादेश समझते हुए अन्य पार्टियों को देश में लोकतांत्रिक सरकार बनाने के लिए आगे आना चाहिए.
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं देश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया और तानाशाही के खिलाफ वोट किया. इस चुनाव के जरिए जनता ने संदेश दिया कि 10 साल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल से दुखी हैं. जिस तरीके से इस चुनाव में धन बल परिवर्तन निदेशालय सीबीआई आदि का उपयोग किया गया है और विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया है. देश की जनता ने इसका जवाब दिया.
संजय सिंह ने कहा कि अभी तक के परिणाम से भारतीय जनता पार्टी का बहुमत बनता नहीं दिख रहा है. पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग 60 सीटें बीजेपी की कम होती दिख रही है. अगर जरा सी भी नैतिकता प्रधानमंत्री मोदी में है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि उन्होंने 400 पर का नारा दिया था. वह 400 से अधिक सीट इसलिए चाहते थे, क्योंकि वह संविधान बदलना चाहते थे. आरक्षण खत्म करना चाहते थे.
सरकार बनाने के लिए एकजुट हो अन्य पार्टियां: आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस तरीके से फर्जी एग्जिट पोल टीवी चैनलों पर दिखाकर साइकोलॉजिकल दबाव बनाने का प्रयास किया गया, यह जनादेश उसके के खिलाफ है. AAP ने यह लोकसभा चुनाव सबसे विपरीत परिस्थिति में लड़ा. पंजाब में AAP सांसदों की संख्या बढ़ाने जा रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और मजबूत हुई है.
गोपाल राय ने कहा कि मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि अपने भारतीय जनता पार्टी को हराया है, लेकिन अभी इस देश से तानाशाही खत्म नहीं हुई है. इस देश को संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सब को मिलकर आगे लड़ना पड़ेगा. मैं उन पार्टियों से भी अपील करना चाहता हूं कि जो इस देश के लोकतंत्र में संविधान में भरोसा रखते हैं. वह अपने अंतरात्मा में झांके और एक लोकतांत्रिक सरकार बनाने के लिए आगे बढ़े. मुझे लगता है देश की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे पार्टियां सुनेंगे. आज भाजपा के पास बहुमत नहीं है.