ETV Bharat / state

निगम के प्रेस एवं सूचना निदेशालय को बंद कर निजी एजेंसी को सौंपने जा रही है आप- राजा इकबाल सिंह - nigam press information directorate

allegation of bjp regarding nigam: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के प्रेस एंव सूचना निदेशालय को बंद कर निजी एजेंसी को देने की तैयारी कर रही है.

प्रेस एवं सूचना निदेशालय को बंद कर निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी
प्रेस एवं सूचना निदेशालय को बंद कर निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी के प्रेस एवं सूचना निदेशालय को बंद कर निजी एजेंसी रखने की तैयारी कर रही है. भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी अपनी छवि चमकाने के लिए एक निजी एजेंसी को रखने की तैयारी कर रही है. जिस पर 10 करोड़ रुपये ख़र्च किए जाएंगे.

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पक्का करने का वादा कर निगम की सत्ता में पहुंची. आम आदमी पार्टी निगम के प्रेस एवं सूचना निदेशालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग को ख़त्म करके एक निजी एजेंसी रखने जा रही है. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम के प्रेस एंव सूचना विभाग में एक निदेशक, दो उप निदेशक और निगम के 30 कर्मचारी कार्यरत हैं.

इस विभाग का कार्य दिल्ली नगर निगम की नीतियों, उपलब्धियों और कार्यों का प्रचार प्रसार करना है ताकि नागरिक निगम से संबंधित सूचनाओं का लाभ उठा सके. इसके साथ ही यह विभाग दिल्ली नगर निगम और नागरिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है.मगर जो विभाग पिछले 50 से 60 वर्षों से कार्य कर रहा है उसी को निजी एजेंसी के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है. जिस प्रकार दिल्ली सरकार में एक निजी एजेंसी कार्य कर रही है उसी प्रकार ये लोग अब दिल्ली नगर निगम में भी प्रचार प्रसार के कार्य के लिए निजी एजेंसी को ठेका दे रहे हैं

ये भी पढ़ें : लोकसभा सीटों पर AAP-कांग्रेस के बीच कैसे बनी सहमति, क्यों राजी हुए केजरीवाल ?, जानें इनसाइड स्टोरी

राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि निजी एजेंसी रखने के बाद आम आदमी पार्टी प्रेस और सूचना विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को हटा देगी. आरोप है की ये निजी एजेंसी आम आदमी पार्टी द्वारा निगम में किए जा रहे भ्रष्टाचार को छुपाने का कार्य करेगी.अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के निजी एजेंसी को ये काम देने जा रहे है. जिसमें ये लोग पार्टनरशिप में कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें : आप' और कांग्रेस के बीच 5 राज्यों में सीट बंटवारे का ऐलान, देखें किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी के प्रेस एवं सूचना निदेशालय को बंद कर निजी एजेंसी रखने की तैयारी कर रही है. भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी अपनी छवि चमकाने के लिए एक निजी एजेंसी को रखने की तैयारी कर रही है. जिस पर 10 करोड़ रुपये ख़र्च किए जाएंगे.

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पक्का करने का वादा कर निगम की सत्ता में पहुंची. आम आदमी पार्टी निगम के प्रेस एवं सूचना निदेशालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग को ख़त्म करके एक निजी एजेंसी रखने जा रही है. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम के प्रेस एंव सूचना विभाग में एक निदेशक, दो उप निदेशक और निगम के 30 कर्मचारी कार्यरत हैं.

इस विभाग का कार्य दिल्ली नगर निगम की नीतियों, उपलब्धियों और कार्यों का प्रचार प्रसार करना है ताकि नागरिक निगम से संबंधित सूचनाओं का लाभ उठा सके. इसके साथ ही यह विभाग दिल्ली नगर निगम और नागरिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है.मगर जो विभाग पिछले 50 से 60 वर्षों से कार्य कर रहा है उसी को निजी एजेंसी के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है. जिस प्रकार दिल्ली सरकार में एक निजी एजेंसी कार्य कर रही है उसी प्रकार ये लोग अब दिल्ली नगर निगम में भी प्रचार प्रसार के कार्य के लिए निजी एजेंसी को ठेका दे रहे हैं

ये भी पढ़ें : लोकसभा सीटों पर AAP-कांग्रेस के बीच कैसे बनी सहमति, क्यों राजी हुए केजरीवाल ?, जानें इनसाइड स्टोरी

राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि निजी एजेंसी रखने के बाद आम आदमी पार्टी प्रेस और सूचना विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को हटा देगी. आरोप है की ये निजी एजेंसी आम आदमी पार्टी द्वारा निगम में किए जा रहे भ्रष्टाचार को छुपाने का कार्य करेगी.अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के निजी एजेंसी को ये काम देने जा रहे है. जिसमें ये लोग पार्टनरशिप में कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें : आप' और कांग्रेस के बीच 5 राज्यों में सीट बंटवारे का ऐलान, देखें किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.