नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में अलग-अलग पार्टी के बड़े नेताओं का चुनाव मैदान में उतरना शुरू हो गया है. जेल से बेल पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. केजरीवाल ने पहले दिल्ली, फिर यूपी, पंजाब और महाराष्ट्र का दौरा कर लगातार जगह-जगह चुनाव प्रचार किया.
दिल्ली सीएम ने यह चुनाव प्रचार इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी के उम्मीदवारों के लिए किया. अब तीन राज्यों के चुनावी दौरे के बाद केजरीवाल दिल्ली लौट आए हैं. वो शनिवार को वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, जनसभा की शुरुआत सीएम केजरीवाल 3 बजे से नजफगढ़ के ढासा इलाके से करेंगे. इसके बाद 4 बजे मोहन गार्डन, 5 बजे बिंदापुर, 6 बजे वेस्ट दिल्ली के हरी नगर इलाके में, 7 बजे ख्याला इलाके में और आखिरी जनसभा 8 बजे मादीपुर इलाके में करेंगे.
- ये भी पढ़ें: केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप
बता दें, पिछले दिनों आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले के बाद बीजेपी पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. इस मामले को लेकर अब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोई बयान नहीं दिया है. वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमले के बाद से आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में और इजाफा हो गया है. अब देखना यह होगा कि अरविंद केजरीवाल इन सभाओं में इन दोनों पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं.