ETV Bharat / state

दो दिन पहले AAP में शामिल हुए तरुण यादव को टिकट, नजफगढ़ सीट से लड़ेंगे चुनाव - AAP CANDIDATE TARUN YADAV

दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत के मंत्री पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह जगह खाली थी.

तरुण यादव को AAP ने बनाया प्रत्याशी
तरुण यादव को AAP ने बनाया प्रत्याशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में महज दो दिन पहले शामिल हुए तरुण यादव को पार्टी ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. तरुण यादव बुधवार को अपनी पत्नी मीणा यादव के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दुर्गेश पाठक की उपस्थिति में इन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ सीट के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया.

दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत के मंत्री पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह जगह खाली थी. इसकी भरपाई करने के लिए आम आदमी पार्टी ने तरुण यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया. तरुण यादव की पत्नी मीणा यादव निर्दलीय निगम पार्षद हैं. बुधवार को सांसद संजय सिंह ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. इस दौरान उन्होंने तरुण यादव और उनकी पत्नी का "आप" परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि इस चुनाव में बहुत से लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनावी अभियान को मजबूती देने और अरविंद केजरीवाल का साथ निभाने का संकल्प लिया है.

वहीं, आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमारे साथ दिल्ली देहात के बहुत ही मजबूत चेहरे तरुण यादव और उनकी पत्नी मीणा यादव जुड़ गए. तरुण यादव नजफगढ़ क्षेत्र से पिछले कई सालों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में काफी एक्टिव हैं. वह हर किसी की मदद करते हैं. उनकी पत्नी मीणा यादव पिछले दो टर्म से निर्दलीय पार्षद हैं.

दूसरी लिस्ट में इन्हें मिली थी जगह: इससे पहले आप आदमी पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. दूसरी सूची में पार्टी ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसवीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से प्रवेश रतन, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधीनगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी, और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को मौका दिया. वहीं दो सीटिंग विधायकों, राखी बिड़लान और मनीष सिसोदिया को दोबारा टिकट दिया गया है. इसके अलावा पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट मिला है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मतदाताओं के 2.25 लाख फॉर्म प्राप्त, मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया जारी

'दिल्ली में AAP के वोटर्स का नाम हटवा रही भाजपा, चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध', केजरीवाल का बड़ा दावा

Delhi Election 2025: केजरीवाल ने अपने 26 विधायकों के काटे टिकट , नहीं है जीत का भरोसा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में महज दो दिन पहले शामिल हुए तरुण यादव को पार्टी ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. तरुण यादव बुधवार को अपनी पत्नी मीणा यादव के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दुर्गेश पाठक की उपस्थिति में इन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ सीट के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया.

दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत के मंत्री पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह जगह खाली थी. इसकी भरपाई करने के लिए आम आदमी पार्टी ने तरुण यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया. तरुण यादव की पत्नी मीणा यादव निर्दलीय निगम पार्षद हैं. बुधवार को सांसद संजय सिंह ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. इस दौरान उन्होंने तरुण यादव और उनकी पत्नी का "आप" परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि इस चुनाव में बहुत से लोगों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनावी अभियान को मजबूती देने और अरविंद केजरीवाल का साथ निभाने का संकल्प लिया है.

वहीं, आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमारे साथ दिल्ली देहात के बहुत ही मजबूत चेहरे तरुण यादव और उनकी पत्नी मीणा यादव जुड़ गए. तरुण यादव नजफगढ़ क्षेत्र से पिछले कई सालों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में काफी एक्टिव हैं. वह हर किसी की मदद करते हैं. उनकी पत्नी मीणा यादव पिछले दो टर्म से निर्दलीय पार्षद हैं.

दूसरी लिस्ट में इन्हें मिली थी जगह: इससे पहले आप आदमी पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. दूसरी सूची में पार्टी ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसवीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से प्रवेश रतन, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधीनगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी, और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को मौका दिया. वहीं दो सीटिंग विधायकों, राखी बिड़लान और मनीष सिसोदिया को दोबारा टिकट दिया गया है. इसके अलावा पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट मिला है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मतदाताओं के 2.25 लाख फॉर्म प्राप्त, मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया जारी

'दिल्ली में AAP के वोटर्स का नाम हटवा रही भाजपा, चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध', केजरीवाल का बड़ा दावा

Delhi Election 2025: केजरीवाल ने अपने 26 विधायकों के काटे टिकट , नहीं है जीत का भरोसा

Last Updated : Dec 13, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.