नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 70 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस बार विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने 20 विधायकों के टिकट काट दिए हैं, जबकि तीन मौजूदा विधायकों की जगह उनकी पत्नियों और बेटे को टिकट दिया है. जिन विधायकों की टिकट काटे हैं उनमें पांच ऐसे विधायक भी शामिल हैं जो खुद ही पार्टी छोड़ गए हैं. वही 15 विधायक ऐसे हैं जो अभी आम आदमी पार्टी में ही हैं लेकिन उनके टिकट काट दिए गए हैं. इसके अलावा बाहर से आए हुए नेताओं को भी हाथों-हाथ टिकट दिया गया है.
आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जिनमें से 6 उम्मीदवार ऐसे थे जो दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए थे, जबकि 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 15 विधायकों के टिकट काटे गए. इसी तरह तीसरी लिस्ट में कैलाश गहलोत की जगह तरुण यादव को उम्मीदवार बनाया गया. इसके अलावा चौथी और अंतिम सूची में लगभग सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हैं.
वहीं, उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की जगह उनकी पत्नी पोश बालियान को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही चांदनी चौक के विधायक प्रहलाद सिंह साहनी की जगह उनके बेटे पुरंदीप सिंह साहनी को टिकट दिया गया है. इसी तरह कृष्णा नगर के विधायक एसके बग्गा किए गए उनकी बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम का ऐलान करने में बाजी मार ली है. तो वहीं, कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों के सूची जारी की है. बीजेपी ने अभी तक किसी भी सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
- तीन विधायकों के बेटों-पत्नी को टिकट
- एसके बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट
- प्रह्लाद साहनी के बेटे पुरुनदीप साहनी को टिकट
- नरेश बालियान की पत्नी पूजा बालियान को टिकट
ये भी पढ़ें: