नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभ चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री अलग-अलग इलाके में पदयात्रा शुरू कर चुके हैं. वे लोगों को बता रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं आई तो वर्तमान में मिल रही सुविधाएं खत्म हो जाएंगी. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजौरी गार्डन में पदयात्रा कर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ राजौरी गार्डन की विधायक धनवंती चंदीला व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भारतीय जनता पार्टी कर रही साजिश: इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर यह कोशिश कर रही है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी किसी तरह से खत्म हो जाए. ऐसा इसलिए ताकि उन्हें लोगों को जो सुविधा आम आदमी पार्टी सरकार दे रही है, वह खत्म हो जाए और किसी तरह बीजेपी की दिल्ली में सरकार बन जाए.
लोगों से मिलते नजर आए: लोगों दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव को लेकर कहा कि पानी के जो बढ़े हुए बिल आएं हैं, बिल को भरने की जरूरत नहीं है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिल माफ कर देगी. बता दें कि पदयात्रा के दौरान मार्केट इलाके में अरविंद केजरीवाल भारी सुरक्षा के बीच लोगों से मिलते नजर आए. कोई उनसे हाथ मिला रहा था तो कोई सेल्फी ले रहा था. वहीं उनकी सुरक्षा काफी कड़ी नजर आई.
ये भी पढ़ें-