ETV Bharat / state

दिल्ली में अलग-अलग जगह AAP का कैंडल मार्च, सोमनाथ भारती और महाबल मिश्रा हुए शामिल - AAP CANDLE MARCH - AAP CANDLE MARCH

AAP Candle March: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में सड़क से सियासत तक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. वेस्ट दिल्ली में महाबल मिश्रा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कैंडल मार्च निकाला तो नई दिल्ली सीट से लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती मालवीय नगर में कैंडल मार्च करते नजर आए.

AAP का कैंडल मार्च
AAP का कैंडल मार्च
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 7:53 AM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी दिल्ली में अलग-अलग जगह कैंडल मार्च निकाल रही है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी महाबल मिश्रा की अगुवाई में विकासपुरी विधानसभा के विधायक महेंद्र यादव और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विकासपुरी में कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी और विधायक सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर में कैंडल मार्च निकाला.

नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा, "केजरीवाल जी की गिरफ्तारी से दिल्ली के लोगों में बहुत गुस्सा है. दिल्ली की जनता उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती है. सभी ने संकल्प लिया है कि इस चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ वोट से इस तानाशाही का जवाब देंगे. अरविंद केजरीवाल जी का एकमात्र दोष यह है कि उन्होंने दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतरीन काम किया और अब वह पूरे देश में इसे दोहराना चाहते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में मशाल यात्रा निकाल रही है. आम आदमी पार्टी का यह कैंडल मार्च बदलाव की नई क्रांति आने का संकेत है."

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के पोस्टर पर विवाद, आम आदमी पार्टी ने की शिकायत

वहीं, दूसरी ओर AAP प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया वो बेहद शर्मनाक है. उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादती ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती. जिस तरह से BJP ने केंद्र में रहते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक षड़यंत्र के तहत जेल में भेजा है वो उनकी निम्न स्तर की मानसिकता को दर्शाता है. महाबल मिश्रा ने यह भी कहा कि सच तो ये है कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली की जनता को फ्री बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा का लाभ पहुंचाया वो बीजेपी के लिए सरदर्द बन गया है. अब उनका ये खेल नहीं चलेगा, जनता सब समझ चुकी है. दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ षड़यंत्र के तहत जो खेल खेला जा रहा है उसका जवाब भी जनता अपने वोट की ताकत से देगी.

ये भी पढ़ें- चुनावी तैयारियों से इतर दिल्ली की राजनीति में शराब घोटाले का शोर, सुर्खियों में कोर्ट और जेल की गतिविधियां

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी दिल्ली में अलग-अलग जगह कैंडल मार्च निकाल रही है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी महाबल मिश्रा की अगुवाई में विकासपुरी विधानसभा के विधायक महेंद्र यादव और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विकासपुरी में कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. नई दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी और विधायक सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर में कैंडल मार्च निकाला.

नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा, "केजरीवाल जी की गिरफ्तारी से दिल्ली के लोगों में बहुत गुस्सा है. दिल्ली की जनता उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती है. सभी ने संकल्प लिया है कि इस चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ वोट से इस तानाशाही का जवाब देंगे. अरविंद केजरीवाल जी का एकमात्र दोष यह है कि उन्होंने दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतरीन काम किया और अब वह पूरे देश में इसे दोहराना चाहते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में मशाल यात्रा निकाल रही है. आम आदमी पार्टी का यह कैंडल मार्च बदलाव की नई क्रांति आने का संकेत है."

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के पोस्टर पर विवाद, आम आदमी पार्टी ने की शिकायत

वहीं, दूसरी ओर AAP प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया वो बेहद शर्मनाक है. उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादती ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती. जिस तरह से BJP ने केंद्र में रहते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक षड़यंत्र के तहत जेल में भेजा है वो उनकी निम्न स्तर की मानसिकता को दर्शाता है. महाबल मिश्रा ने यह भी कहा कि सच तो ये है कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली की जनता को फ्री बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा का लाभ पहुंचाया वो बीजेपी के लिए सरदर्द बन गया है. अब उनका ये खेल नहीं चलेगा, जनता सब समझ चुकी है. दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ षड़यंत्र के तहत जो खेल खेला जा रहा है उसका जवाब भी जनता अपने वोट की ताकत से देगी.

ये भी पढ़ें- चुनावी तैयारियों से इतर दिल्ली की राजनीति में शराब घोटाले का शोर, सुर्खियों में कोर्ट और जेल की गतिविधियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.