ETV Bharat / state

सुनीता केजरीवाल के रोड शो से पहले लक्ष्मी नगर में एकजुट हुए कार्यकर्ता, जानिए- क्या बोले AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार - Jail Ka Jawab Vote Se campaign

Aap Protest in East Delhi:आज सुबह लक्ष्मी नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखने को मिला. दरअसल जेल का जवाब वोट से कैंपेन के तहत दिल्ली में सभी जगहों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. यहां इन कार्यकर्ताओं ने पीली टीशर्ट पहनी हुई है जिस पर लिखा है 'जेल का जवाब वोट' से.

W
W
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 27, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में सुनीता केजरीवाल के रोड शो से पहले आम आदमी पार्टी के कारकर्ताओं का धरना प्रदर्शन देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी नगर इलाके में जेल का जवाब वोट से के नारे लगाए. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां इक्ट्ठा हुए और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की. इन कार्यकर्ताओं ने पीली टीशर्ट पहनी हुई हैं जिस पर लिखा है 'जेल का जवाब वोट' से. वहीं इनके हाथ में एक बड़ा पोस्टर भी है जिसे डिस्पले किया गया है.

पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी हुए शामिल

कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को जेल में डाला है जिसने दिल्ली के हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा कहा कि दिल्ली की जनता आने वाली 25 मई को अपना जवाब देगी.

कुलदीप कुमार ने कहा कि ''सुनीता भाभी आज से प्रचार करेंगी उन्हें दिल्ली की जनता का आर्शीवाद मिलेगा और इससे पार्टी का मनोबल ऊंचा होगा''. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि ''ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और उन्हें समर्थन दें.''

बता दें पूर्वी दिल्ली में आज सुनीता केजरीवाल रोड शो करने जा रही है इसी रोड शो के साथ आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार की शुरूआत होने जा रही है. दिल्ली की कई जगहों पर अक्सर AAP के कार्यकर्ता ऐसे ही बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं. बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब नीति घोटाला मामला में तिहाड़ जेल में बंद हैं और 7 मई तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- AAP के लिए प्रचार की आज से कमान संभालेंगी सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में करेंगी रोड शो

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में सुनीता केजरीवाल के रोड शो से पहले आम आदमी पार्टी के कारकर्ताओं का धरना प्रदर्शन देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी नगर इलाके में जेल का जवाब वोट से के नारे लगाए. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां इक्ट्ठा हुए और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की. इन कार्यकर्ताओं ने पीली टीशर्ट पहनी हुई हैं जिस पर लिखा है 'जेल का जवाब वोट' से. वहीं इनके हाथ में एक बड़ा पोस्टर भी है जिसे डिस्पले किया गया है.

पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी हुए शामिल

कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को जेल में डाला है जिसने दिल्ली के हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा कहा कि दिल्ली की जनता आने वाली 25 मई को अपना जवाब देगी.

कुलदीप कुमार ने कहा कि ''सुनीता भाभी आज से प्रचार करेंगी उन्हें दिल्ली की जनता का आर्शीवाद मिलेगा और इससे पार्टी का मनोबल ऊंचा होगा''. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि ''ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और उन्हें समर्थन दें.''

बता दें पूर्वी दिल्ली में आज सुनीता केजरीवाल रोड शो करने जा रही है इसी रोड शो के साथ आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार की शुरूआत होने जा रही है. दिल्ली की कई जगहों पर अक्सर AAP के कार्यकर्ता ऐसे ही बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई देते हैं. बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब नीति घोटाला मामला में तिहाड़ जेल में बंद हैं और 7 मई तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- AAP के लिए प्रचार की आज से कमान संभालेंगी सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में करेंगी रोड शो

Last Updated : Apr 27, 2024, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.