नई दिल्ली: एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के छठे सदस्य के चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बृहस्पतिवार रात एमसीडी के कमिश्नर की तरफ से लेटर जारी कर शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे स्टैंडिंग कमेटी के छठे सदस्य का चुनाव कराने की बात कही गई थी. जिसे लेकर आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मेयर शैली ओबराय ने कहा कि,"एमसीडी के कमिश्नर की तरफ से जारी किया गया लेटर असंवैधानिक है. मेयर की तरफ से 5 अक्टूबर को संवैधानिक तरीके से चुनाव कराया जाएगा."
संविधान के नियमों का उल्लंघन कर रही भाजपा- AAP
मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "भाजपा संविधान की हत्या का नया कारनामा कर रही है. कल दिल्ली नगर निगम की स्टेंडिंग कमेटी का चुनाव कराने का मेयर शैली ओबरॉय प्रयास करती रहीं. लेकिन चुनाव नहीं हो पाया ऐसे में मेयर ने चुनाव की अगली तारीख तय कर दी. जो कानूनी रूप से मेयर के अधिकार क्षेत्र में हैं. लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल ने रात में एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में चनाव कराने का प्रयास किया. ये सबसे खतरनाक है. एमसीडी एक इलेक्टेड बॉडी है. चुने हुए लोगों का हाउस है. इसके चुनाव की अध्यक्षता मेयर, डिप्टी मेयर या सीनियर काउंसलर करेगा. अधिकारी चुनाव की अध्यक्षता नहीं कर सकता है. यह संविधान के नियमों का उल्लंघन है."
#WATCH | Delhi Mayor Shelly Oberoi says, " the order issued by the mcd commissioner on the order of the lg last night that at 1 pm the election of standing committee member will be done. this order is illegal and unconstitutional. lg has no power to interfere in the functioning of… pic.twitter.com/ddYxlXYoLX
— ANI (@ANI) September 27, 2024
आज चुनाव कराने का नोटिस गैर कानूनी: मनीष सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली के उपराज्यपाल के कहने पर एमसीडी के कमिश्नर ने एक लेटर जारी किया है. सदन की मीटिंग बुलाने का अधिकार सिर्फ मेयर को है और सदन के अध्यक्षता मेयर डिप्टी मेयर या इन दोनों की अनुपस्थिति में सीनियर काउंसलर ही कर सकता है. कानूनी रूप से 5 अक्टूबर को एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की तारीख निर्धारित की गई है. चुनाव कराने की तारीख निर्धारित करने का अधिकार मेयर को है. आज चुनाव कराने का जो नोटिस निकाला गया है वह गैर कानूनी है."
यह भी पढ़ें- MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 5 अक्टूबर तक स्थगित, AAP पार्षदों के हंगामे पर भाजपा ने की ये टिप्पणी
अक्टूबर को चुनाव कराने के लिए कमिश्नर को लिखा पत्र
मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी असंवैधानिक तरीके से नगर निगम के हाउस को चलाने का प्रयास कर रही है. एमसीडी के कमिश्नर की तरफ से जो नोटिस आज दोपहर 1:00 बजे चुनाव कराने के लिए जारी किया गया है वह पूरी तरीके से असंवैधानिक है. मेयर होने के नाते यह मेरा अधिकार है कि स्टैंडिंग कमेटी के छठे सदस्य का चुनाव पूरी तरह पारदर्शी हो. मैंने एमसीडी के कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखकर आदेश दिया है कि आज का चुनाव पूरी तरीके से गलत है. लीगल चुनाव 5 अक्टूबर को होगा. हम 5 तारीख को ही चुनाव कराएंगे.
.@ArvindKejriwal और AAP बतायें कि दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का संवैधानिक गठन क्यों नहीं होने दे रहे?
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) September 27, 2024
दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का गठन होने से दिल्ली के रुके हुए विकास कार्य शुरू हो सकते हैं।
जब से दिल्ली नगर निगम में AAP का शासन आया है; तब से इनकी अकर्मण्यता और… pic.twitter.com/VqXSlJeq2g
समिति का संवैधानिक गठन नहीं होने दे रही AAP: वीरेंद्र सचदेवा
इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का संवैधानिक गठन क्यों नहीं होने दे रहे? दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति का गठन होने से दिल्ली के रुके हुए विकास कार्य शुरू हो सकते हैं. जब से दिल्ली नगर निगम में AAP का शासन आया है; तब से इनकी अकर्मण्यता और स्वार्थसिद्धि प्रथम की मानसिकता के कारण पूरी दिल्ली में सफ़ाई व्यवस्था ठप है, लोग गंदगी से परेशान हैं, सड़कें टूटी हैं, यहां तक की AAP कोर्ट के आदेश को न मानकर दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं.