नई दिल्ली: ग्रेटर कैलाश के चिराग दिल्ली में छठ घाट को लेकर भाजपा और आम आदमी के बीच जमकर राजनीति हो रही है. आम आदमी पार्टी, दिल्ली में छठ पूजा मनाने को लेकर भाजपा पर आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने चिराग दिल्ली छठ घाट पर कब्जा कर लिया है. वहीं, अब दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के बयान पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने पलटवार किया.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "23 सितंबर को जनसेवा समिति के लोगों ने डीडीए से अनुमति ली और उन्हें छठ पर्व मनाने की अनुमति दे दी गई है. सौरभ भारद्वाज की नीयत इसी बात से पता चलती है कि वह अनुमति लेने डीडीए गए ही नहीं. मैं मंत्री सौरभ भारद्वाज से पूछना चाहती हूं कि आज वह क्यों रुकावट पैदा कर रहे हैं? यहां घाट की खुदाई हो रही थी, लेकिन सौरभ भारद्वाज यहां आए और जेसीबी से चाबी निकाल कर ले गए. उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ बदसलूकी की. सौरभ भारद्वाज आज माताओं-बहनों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मैं इस गांव के हर सदस्य के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी हूं. भाजपा का हर मेहनती कार्यकर्ता पूर्वांचल समाज के साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है."
भाजपा पूर्वांचलीयों की छठ पूजा रोक रही है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 3, 2024
सांसद @BansuriSwaraj बड़ी हिंदू बनती हैं , उनको चुनौती है कि वो भागवत गीता पर हाथ रखकर क़सम खाए की यहाँ हमारा भाई विश्वजीत झा पिछले 8 साल से छठ पूजा करता था या नहीं।
वो गीता की क़सम खा लें, हम धरना ख़त्म कर देंगे, घर चले जाएँगे। pic.twitter.com/Mw5qIRcyLy
सौरभ भारद्वाज ने बांसुरी स्वराज दी थी चुनौती: दक्षिणी दिल्ली में छठ पूजा घाट को लेकर आप और भाजपा के बीच विवाद के मुद्दे पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यहां इतनी भारी सुरक्षा क्यों तैनात की गई है. बांसुरी स्वराज अपनी मां की विरासत को नहीं निभा रही हैं. खुद यहां आने से पहले उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को यहां भेजा था. बांसुरी स्वराज सनातन धर्म की बात करती हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे साबित करें कि वे हिंदू हैं."
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bhardwaj says, " on the orders of the bjp, the delhi police has turned chhath puja into a cantonment, barricades have been put up all around and are stopping people from celebrating chhath puja. they have no jurisdiction to stop chhath puja. the… pic.twitter.com/jy0hf6NdD6
— ANI (@ANI) November 3, 2024
दिल्ली पुलिस ने छठ घाट को छावनी में बदल दिया: सौरभ भारद्वाज का ने कहा, "बीजेपी के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने छठ पूजा को छावनी में बदल दिया है, चारों तरफ बैरिकेड्स लगा दिए हैं और लोगों को छठ पूजा मनाने से रोक रहे हैं. छठ पूजा को रोकना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. दिल्ली सरकार पिछले 8 सालों से यहां पूजा करा रही है और इन लोगों ने बीजेपी के कहने पर ही इसे छावनी में बदल दिया है. आज सुबह बीजेपी वाले आईटीओ स्थित छठ घाट पर कब्जा करने गए तो छठ पूजा समिति ने उन्हें वहां से भी खदेड़ दिया. और यहां भी बीजेपी वही गंदी राजनीति कर रही है."
जन सेवा समिति के लोगों ने कही ये बात: जन सेवा समिति के लोगों का कहना है कि बीते 16 सालों से यहां पर लगातार छठ पूजा करवाते रहे हैं. आस्था के पर्व छठ पूजा को मनाने के लिए हजारों की संख्या में पूर्वांचल के लोग आते हैं. लेकिन इनका आरोप है कि मंत्री सौरभ भारद्वाज यहां छठ पूजा के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं, क्योंकि बीते कई सालों से जन सेवा समिति यहां छठ पूजा करती आ रही है. अब दिल्ली सरकार के मंत्री बिना किसी परमिशन के यहां आकर उनके काम को रोकना चाहते हैं.
#WATCH Delhi: On the issue of dispute between AAP and BJP over Chhath Puja Ghat in South Delhi, BJP MP Bansuri Swaraj says, " on 23 september, the people of janseva samiti took permission from dda and they have been given permission to celebrate chhath festival. saurabh bhardwaj's… pic.twitter.com/bhV3cxD6HH
— ANI (@ANI) November 3, 2024
बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा ने AAP सरकार को घेरा: पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा ने कहा कि चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में जिस तरह से छठ घाट के निर्माण और साफ सफाई में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने गुंडों के साथ पहुंचकर बाधा उत्पन्न की, ये बेहद निंदनीय है. छठ करने के लिए वहाँ के समिति ने सितंबर में ही डीडीए से परमिशन ले आए थे. उसी परमिशन के आधार पर पूर्वांचल के लोग घाट के निर्माण का काम कर रहे थे. उसी वक्त सौरभ भारद्वाज अपने कुछ लोगों के साथ पहुँचे और समिति के लोगों के साथ मारपीट कर कार्य को रुकवाने का प्रयास किया. ये मामला सिर्फ सतपुला पार्क का नहीं है बल्कि पूरे दिल्ली में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी छठ पूजा में बाधा उत्पन्न करना चाह रही है, लेकिन भरतीय जनता पार्टी उनकी मंशा को पूरा होने नहीं देगी.
ये भी पढ़ें: