ETV Bharat / state

सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन को एसीबी कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा - 15 days custody to AAO

एसीबी ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन को परिवादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. एसीबी कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

officer sent to judicial custody
आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 6:05 PM IST

अजमेर. राज्य बीमा एवं प्रवाधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. गुरुवार को एसीबी की अजमेर इकाई ने आरोपी सुनील कुमार जैन को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है.

अभियोजन विभाग में सहायक निदेशक सत्यनारायण चितारा ने बताया कि बुधवार को एसीबी ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन को परिवादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. चीतारा ने बताया कि गुरुवार को एसीबी ने आरोपी सुनील कुमार जैन को एसीबी कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए जेल भेजा है. आरोपी की ओर से जमानत अर्जी भी लगाई गई है. इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

पढ़ें: रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जीपीएफ भुगतान के लिए परिवादी से मांग रहा था रिश्वत

परिवादी के पिता के जीपीएफ की राशि के भुगतान का था मामला: चीतारा ने बताया कि जिला केकड़ी में सरवाड़ तहसील के खिरिया गांव निवासी परिवादी नरेंद्र कुमार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन जीपीएफ के पैसे के भुगतान की एवज में 8 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है. उन्होंने बताया कि परिवादी के पिता सोहनलाल मौर्य शिक्षक के पद से 2016 में सेवानिवृत हुए थे. सन 2020 में उनका निधन हो गया था. विभागीय त्रुटि के कारण उनका जीएफ का पैसा अटका हुआ था.

पढ़ें: राजसमंद में एसीबी ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

परिवादी को दफ्तर से दूर ले जाकर ली रिश्वत: अभियोजन विभाग में सहायक निदेशक सत्यनारायण चीतारा ने बताया कि बुधवार को आरोपी सुनील कुमार जैन ने परिवादी को अपने दफ्तर बुलाया था. यहां से आरोपी सुनील कुमार जैन उसे अपने स्कूटी पर बैठाकर सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के बाहर तक ले गया. जहां आरोपी सुनील कुमार जैन ने परिवादी से 7 हजार रुपए रिश्वत ली थी. यहीं पर आरोपी सुनील कुमार जैन को एसीबी की अजमेरी इकाई ने गिरफ्तार किया था.

अजमेर. राज्य बीमा एवं प्रवाधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. गुरुवार को एसीबी की अजमेर इकाई ने आरोपी सुनील कुमार जैन को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है.

अभियोजन विभाग में सहायक निदेशक सत्यनारायण चितारा ने बताया कि बुधवार को एसीबी ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन को परिवादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. चीतारा ने बताया कि गुरुवार को एसीबी ने आरोपी सुनील कुमार जैन को एसीबी कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए जेल भेजा है. आरोपी की ओर से जमानत अर्जी भी लगाई गई है. इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

पढ़ें: रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जीपीएफ भुगतान के लिए परिवादी से मांग रहा था रिश्वत

परिवादी के पिता के जीपीएफ की राशि के भुगतान का था मामला: चीतारा ने बताया कि जिला केकड़ी में सरवाड़ तहसील के खिरिया गांव निवासी परिवादी नरेंद्र कुमार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन जीपीएफ के पैसे के भुगतान की एवज में 8 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है. उन्होंने बताया कि परिवादी के पिता सोहनलाल मौर्य शिक्षक के पद से 2016 में सेवानिवृत हुए थे. सन 2020 में उनका निधन हो गया था. विभागीय त्रुटि के कारण उनका जीएफ का पैसा अटका हुआ था.

पढ़ें: राजसमंद में एसीबी ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

परिवादी को दफ्तर से दूर ले जाकर ली रिश्वत: अभियोजन विभाग में सहायक निदेशक सत्यनारायण चीतारा ने बताया कि बुधवार को आरोपी सुनील कुमार जैन ने परिवादी को अपने दफ्तर बुलाया था. यहां से आरोपी सुनील कुमार जैन उसे अपने स्कूटी पर बैठाकर सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के बाहर तक ले गया. जहां आरोपी सुनील कुमार जैन ने परिवादी से 7 हजार रुपए रिश्वत ली थी. यहीं पर आरोपी सुनील कुमार जैन को एसीबी की अजमेरी इकाई ने गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.