ETV Bharat / state

राजस्थान में आप नहीं खेलेगी होली, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में किया ऐलान - AAP Big Announcement

AAP will not celebrate Holi in Rajasthan, राजस्थान में आम आदमी पार्टी इस बार होली का त्योहार नहीं मनाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने इसकी घोषणा की.

AAP will not celebrate Holi in Rajasthan
AAP will not celebrate Holi in Rajasthan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 3:21 PM IST

आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल

जयपुर. इस बार राजस्थान में आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता होली का त्योहार नहीं मनाएंगे. दिल्ली के सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने इसकी घोषणा की. पालीवाल ने कहा कि राजस्थान और देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. झूठे मामलों में नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और जब इसका विरोध होता है तो पुलिस लाठियां भांजती है. इन सब के विरोध में आप के नेता और कार्यकर्ता होली नहीं खेलेंगे.

आप के नेता और कार्यकर्ता नहीं खेलेंगे होली : दरअसल, दिल्ली में शराब नीति मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देशभर के भाजपा कार्यालय पर आप के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर में भी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन करने आए कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई.

इसे भी पढ़ें - भाजपा मुख्यालय पर अंदर सीएम ले रहे बैठक, बाहर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां

वहीं, अब आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक हिस्सा है और उसी के तहत आम आदमी पार्टी ने अपना विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने जिस तरह से लाठियां बरसाईं और आप कार्यकर्ताओं को घायल किया, वो तानाशाही सरकार का एक उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में इसी तरह से अपनी तानाशाही सरकार चलाना चाहती है, लेकिन देश की जनता अब सब समझ रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे इस अत्याचार के विरोध में राजस्थान में आप के कार्यकर्ताओं ने इस बार होली नहीं खेलने का निर्णय लिया है. पालीवाल ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार कितनी ही दमनकारी नीति अपना ले, लेकिन यह विरोध प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा.

आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल

जयपुर. इस बार राजस्थान में आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता होली का त्योहार नहीं मनाएंगे. दिल्ली के सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने इसकी घोषणा की. पालीवाल ने कहा कि राजस्थान और देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. झूठे मामलों में नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और जब इसका विरोध होता है तो पुलिस लाठियां भांजती है. इन सब के विरोध में आप के नेता और कार्यकर्ता होली नहीं खेलेंगे.

आप के नेता और कार्यकर्ता नहीं खेलेंगे होली : दरअसल, दिल्ली में शराब नीति मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देशभर के भाजपा कार्यालय पर आप के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर में भी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन करने आए कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई.

इसे भी पढ़ें - भाजपा मुख्यालय पर अंदर सीएम ले रहे बैठक, बाहर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां

वहीं, अब आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक हिस्सा है और उसी के तहत आम आदमी पार्टी ने अपना विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने जिस तरह से लाठियां बरसाईं और आप कार्यकर्ताओं को घायल किया, वो तानाशाही सरकार का एक उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में इसी तरह से अपनी तानाशाही सरकार चलाना चाहती है, लेकिन देश की जनता अब सब समझ रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे इस अत्याचार के विरोध में राजस्थान में आप के कार्यकर्ताओं ने इस बार होली नहीं खेलने का निर्णय लिया है. पालीवाल ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार कितनी ही दमनकारी नीति अपना ले, लेकिन यह विरोध प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.