ETV Bharat / state

'किसान दिल्ली नहीं तो क्या लाहौर जाएं?' हिसार में बीजेपी पर बरसे पंजाब के सीएम, बोले- सरकार बनने पर लागू करेंगे केजरीवाल की गारंटी - Aam Aadmi Party Rally in Hisar

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 26, 2024, 8:19 PM IST

Aam Aadmi Party Rally in Hisar: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हिसार के बरवाला से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

Aam Aadmi Party Rally in Hisar
Aam Aadmi Party Rally in Hisar (Etv Bharat)
'किसान दिल्ली नहीं तो क्या लाहौर जाएं?' हिसार में बीजेपी पर बरसे पंजाब के सीएम (Etv Bharat)

हिसार: शुक्रवार को बरवाला में आम आदमी पार्टी ने रैली का आयोजन किया. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रैली को संबोधित किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. भगवंत मान ने हरियाणा के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी के बारे में बताया. इनमें 24 घंटे बिजली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतर सरकारी स्कूल, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को ₹1000 रुपये और रोजगार शामिल है.

भगवंत मान की बीजेपी पर निशाना: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में भाजपा का सफाया हुआ. अब हरियाणा की बारी है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में 43000 से ज्यादा नौकरियां दी हैं. लोगों को फ्री बिजली दी जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी पर यकीन मत करना. 10 साल में भाजपा ने एक भी नौकरी नहीं दी. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में सभी टोल प्लाजा को बंद कर दिया है. जिससे 1 दिन में जनता के 60 लाख रुपये बचते हैं.

किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा: भगवंत मान ने कहा (Bhagwant Mann on BJP) कि खनौरी और शंभू बॉर्डर पर सरकार ने कीलें लगा रखी हैं. सरकार किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है. किसान दिल्ली नहीं जाएंगे, तो कहां जाएंगे. क्या किसानों को लाहौर भेजा जाए? किसान अपनी बात रखने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं. उन्होंने देश की राजनीतिक दशा और दिशा दोनों बदली है.

'पंजाब में बीजेपी को फूल ने झाडू ने साफ किया': भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से 92 सीट आम आदमी पार्टी ने जीती. बीजेपी के सिर्फ तीन विधायक हैं. जो एक स्कूटर बैठकर भी विधानसभा पहुंच सकते हैं. भाजपा के कमल के फूल को कीचड़ सहित झाड़ू ने हटाया है. इसलिए लोकसभा चुनाव में पंजाब में कोई भी भाजपा की सीट नहीं आई.

पीएम मोदी पर साधा निशाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए भगवंत मान ने कहा कि बार-बार उनके सपनों में 15-15 लाख रुपये आते हैं. मोदी ने हमेशा जुमले और झूठ की राजनीति की है. अब तो मुझे शक होता है कि कहीं मोदी को चाय बनानी भी आती है या नहीं. ये झूठ कुछ दिन ही चलेगा. भगवंत मान ने कहा कि आम जनता के लिए जिसने भी कार्य किया. उस आप नेता को भाजपा सरकार ने जेल में डाल दिया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि ये कभी किसान बन जाते हैं, तो कभी व्यापारी. इनका कोई स्टैंड नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा मंत्री की सुनीता केजरीवाल को नसीहत, सीमा त्रिखा बोलीं- 'पहले अपने पति को सुशिक्षित करें ताकि कारागार का खेल खत्म हो सके' - Seema Trikha On Sunita Kerijwal

'किसान दिल्ली नहीं तो क्या लाहौर जाएं?' हिसार में बीजेपी पर बरसे पंजाब के सीएम (Etv Bharat)

हिसार: शुक्रवार को बरवाला में आम आदमी पार्टी ने रैली का आयोजन किया. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रैली को संबोधित किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. भगवंत मान ने हरियाणा के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी के बारे में बताया. इनमें 24 घंटे बिजली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतर सरकारी स्कूल, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को ₹1000 रुपये और रोजगार शामिल है.

भगवंत मान की बीजेपी पर निशाना: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में भाजपा का सफाया हुआ. अब हरियाणा की बारी है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में 43000 से ज्यादा नौकरियां दी हैं. लोगों को फ्री बिजली दी जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी पर यकीन मत करना. 10 साल में भाजपा ने एक भी नौकरी नहीं दी. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में सभी टोल प्लाजा को बंद कर दिया है. जिससे 1 दिन में जनता के 60 लाख रुपये बचते हैं.

किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा: भगवंत मान ने कहा (Bhagwant Mann on BJP) कि खनौरी और शंभू बॉर्डर पर सरकार ने कीलें लगा रखी हैं. सरकार किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है. किसान दिल्ली नहीं जाएंगे, तो कहां जाएंगे. क्या किसानों को लाहौर भेजा जाए? किसान अपनी बात रखने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं. उन्होंने देश की राजनीतिक दशा और दिशा दोनों बदली है.

'पंजाब में बीजेपी को फूल ने झाडू ने साफ किया': भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से 92 सीट आम आदमी पार्टी ने जीती. बीजेपी के सिर्फ तीन विधायक हैं. जो एक स्कूटर बैठकर भी विधानसभा पहुंच सकते हैं. भाजपा के कमल के फूल को कीचड़ सहित झाड़ू ने हटाया है. इसलिए लोकसभा चुनाव में पंजाब में कोई भी भाजपा की सीट नहीं आई.

पीएम मोदी पर साधा निशाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए भगवंत मान ने कहा कि बार-बार उनके सपनों में 15-15 लाख रुपये आते हैं. मोदी ने हमेशा जुमले और झूठ की राजनीति की है. अब तो मुझे शक होता है कि कहीं मोदी को चाय बनानी भी आती है या नहीं. ये झूठ कुछ दिन ही चलेगा. भगवंत मान ने कहा कि आम जनता के लिए जिसने भी कार्य किया. उस आप नेता को भाजपा सरकार ने जेल में डाल दिया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि ये कभी किसान बन जाते हैं, तो कभी व्यापारी. इनका कोई स्टैंड नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षा मंत्री की सुनीता केजरीवाल को नसीहत, सीमा त्रिखा बोलीं- 'पहले अपने पति को सुशिक्षित करें ताकि कारागार का खेल खत्म हो सके' - Seema Trikha On Sunita Kerijwal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.