रायपुर: रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने आधे रास्ते में सप्रे स्कूल के पास प्रदर्शनकारियों को रोका. कुछ देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच झूमाझटकी भी हुई.
बीजेपी पर लगाया आंदोलन करने से रोकने का आरोप: विरोध प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने कहा,"केंद्र सरकार लगातार केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली की जनता के नेता अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसाया गया है. उन्हें और पार्टी को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है.छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भी हमें इस आंदोलन को करने से रोक रही थी. देश में जब आंदोलन करने का अधिकार भी वह हमसे छीना चाहती है. जिस तरह से केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है."
छत्तीसगढ़ के इन शहरों में भी आप ने किया प्रदर्शन: बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिहा करने के लिए प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर, रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की.