ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के रूट के कारण प्रभावित हो सकता है आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम, जानें कैसे - aap program may be affected - AAP PROGRAM MAY BE AFFECTED

AAP program may be affected: दिल्ली में रविवार को आप मुख्यालय पर होने वाला कार्यक्रम प्रधानमंत्री के वीआईपी रूट के कारण प्रभावित हो सकता है. आइए जानते हैं इसकी संभावना कैसे बन रही है.

aap program may be affected
aap program may be affected
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित AAP मुख्यालय पर सुबह 11 बजे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी मंत्री, विधायक व पदाधिकारी इकट्ठा होकर संविधान की मूल भावना प्रस्तावना पढ़ेंगे. साथ ही वह 'संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ' की शपथ लेंगे. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के वीआईपी रूट के कारण आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम प्रभावित हो सकती है.

दरअसल 'आप' की ओर से संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस मनाने का आह्वान किया गया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजे अपने संदेश में कहा था, 'संविधान-लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं मोदी के हर अत्याचार को बर्दाश्त कर लूंगा. संविधान की मूल आत्मा लोकतंत्र है और मोदी संविधान की आत्मा को ही खत्म करने पर तुले हुए हैं. देश को विपक्ष विहीन बनाकर मोदी जी एक पार्टी की तानाशाही कायम करना चाहते हैं, यही संविधान पर हमला है.'

उन्होंने यह भी कहा था, 'अब पूरे देश के लोगों को एक होकर संविधान-लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला कर रही मोदी सरकार को सत्ता से हटाना होगा. इसी के तहत रविवार सुबह 11 बजे दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के सभी मंत्री, विधायक व अन्य पदाधिकारी एकत्र होंगे, जहां वे संविधान की मूल भावना प्रस्तावना पढ़ेंगे.'

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के जेल में रहने से सरकारी योजनाओं पर असर नहीं, जारी रहेगी बिजली, पानी पर सब्सिडी: उपराज्यपाल

उधर, भाजपा मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे, जहां पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा. उनके आने के चलते कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी रहेगा और जगह-जगह बैरिकेडिंग भी रहेगी. पीएम के आने से दो घंटे पहले आसपास के इलाके और सड़क को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया जाएगा. इससे आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें-मौसम खराब होने के कारण नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली कैंसिल, फोन से किया संबोधित

नई दिल्ली: दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित AAP मुख्यालय पर सुबह 11 बजे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी मंत्री, विधायक व पदाधिकारी इकट्ठा होकर संविधान की मूल भावना प्रस्तावना पढ़ेंगे. साथ ही वह 'संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ' की शपथ लेंगे. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के वीआईपी रूट के कारण आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम प्रभावित हो सकती है.

दरअसल 'आप' की ओर से संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ दिवस मनाने का आह्वान किया गया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजे अपने संदेश में कहा था, 'संविधान-लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं मोदी के हर अत्याचार को बर्दाश्त कर लूंगा. संविधान की मूल आत्मा लोकतंत्र है और मोदी संविधान की आत्मा को ही खत्म करने पर तुले हुए हैं. देश को विपक्ष विहीन बनाकर मोदी जी एक पार्टी की तानाशाही कायम करना चाहते हैं, यही संविधान पर हमला है.'

उन्होंने यह भी कहा था, 'अब पूरे देश के लोगों को एक होकर संविधान-लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला कर रही मोदी सरकार को सत्ता से हटाना होगा. इसी के तहत रविवार सुबह 11 बजे दिल्ली में आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के सभी मंत्री, विधायक व अन्य पदाधिकारी एकत्र होंगे, जहां वे संविधान की मूल भावना प्रस्तावना पढ़ेंगे.'

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के जेल में रहने से सरकारी योजनाओं पर असर नहीं, जारी रहेगी बिजली, पानी पर सब्सिडी: उपराज्यपाल

उधर, भाजपा मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे, जहां पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा. उनके आने के चलते कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी रहेगा और जगह-जगह बैरिकेडिंग भी रहेगी. पीएम के आने से दो घंटे पहले आसपास के इलाके और सड़क को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया जाएगा. इससे आम आदमी पार्टी का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें-मौसम खराब होने के कारण नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली कैंसिल, फोन से किया संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.