नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की उपस्थिति में शुक्रवार को शाहदरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो गए.
जानकारी के अनुसार, जिन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है उनमें आदमी पार्टी के सतीश लूथरा, अभिषेक बिसारिया, दीपक लूथरा, ताविस अरोड़ा, योगेश दुआ, आचार्य विनय जोशी, नासीर खान एवं सलीम अली खान सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने पटका पहनाकर सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उजागर होते भ्रष्टाचार से AAP के कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. जिन वायदों और ईमानदार राजनीतिक के कारण वे केजरीवाल के साथ आए, आज उन सबको केजरीवाल ने धोखा दिया. सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की उन्नति के लिए लगातार काम कर रहे हैं, उससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. आगे सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी की सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेकेंगे.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली की लोकसभा सीटों पर AAP-कांग्रेस के बीच कैसे बनी सहमति, क्यों राजी हुए केजरीवाल, जानें इनसाइड स्टोरी
वहीं, बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज केजरीवाल की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन घट रही है, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में लगातार घोटाले किए हैं. आज हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी उनके मंत्री एवं सांसद को जमानत नहीं मिल रही है. खुद केजरीवाल के ऊपर इस वक्त 12 भ्रष्टाचार के आरोप हैं. बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में आज भी लोग बढ़े हुए पानी के बिल से परेशान है. केजरीवाल सरकार ने विधानसभा के अंदर खुद इस बात को स्वीकार किया है.