रेवाड़ी: शहर की पीवरा की ढाणी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स लगातार 18 दिन तक एक घर पर पत्थर बरसाता रहा. आखिर में वो पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा और घर के सामने आग लगा दी. परिवार के लोगों ने CCTV कैमरे चेक किए तो आरोपी की करतूत सामने आई. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां से उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
18 दिनों से पत्थर बरसा रहा था आरोपी : पीवरा की ढाणी में रहने वाले धमेंद्र यादव के मुताबिक पिछले 18 दिनों से उनके घर पर पत्थर बरसाएं जा रहे थे. जिसकी वजह से उनकी खिड़कियों के शीशे तक टूट गए. हर बार सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर एक शख्स दिखाई दिया, जो रात के अंधेरे में मुंह पर कपड़ा बांधकर आता था. बीती रात तो उसने सभी हदें पार कर दी, जब आरोपी ने उसके घर के सामने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद भी वे घर के पास काफी देर तक खड़ा रहा, फिर फरार हो गया.
पहले आग लगाई, फिर पत्थर बरसाए : उसने बताया कि कुछ मिनट के बाद ही वह दोबारा पहुंचा और उसने घर पर पत्थर बरसा दिए. इस दौरान परिवार के लोगों की आंख खुल गई, जिसके बाद आरोपी को उन्होंने भागते हुए देखा. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें आग लगाते और पत्थर फेंकते हुए युवक कैद मिला.
मामूली कहासुनी का बदला ले रहा था युवक : मॉडल टाउन थाना प्रभारी मुकेश चंद ने बताया कि आरोपी युवक पहले पीड़ित परिवार के पड़ोस में ही रहता था. तभी उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. जबकि परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
इसे भी पढ़ें : भाई के घर और पुलिस वाहन पर पथराव करने वाला शराबी युवक गिरफ्तार