नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 122 स्थित पर्थला फुट ओवर ब्रिज पर शनिवार को उस समय अफरा -तफरी मच गई जब उसकी लिफ्ट में एक युवक फंस गया. लिफ्ट में फंसे इस शख्स को थाना फेज 3 पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. युवक 1 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा. लेकिन नोएडा पुलिस उसके लिए अचानक देवदूत बन कर पहुंच गई.
लिफ्ट में फंसे युवक के लिए पुलिस बनी देवदूत
फुट ओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंसे युवक को पुलिस ने गेट पर लगे ताले को तोड़ कर लिफ्ट का दरवाजा खोल कर बाहर निकाला. लिफ्ट का दरवाजा खुलने के बाद बाहर निकले गढ़ी चौखंडी गांव के रहने वाले गोविंद सोनी ने राहत की सांस ली. गोविंद ने थाना फेज-3 पुलिस का धन्यवाद किया. गोविंद सोनी के अनुसार वे अपने मित्र के साथ पर्थला फुट ओवर ब्रिज से सड़क को पार कर रहे थे. इस दौरान उनके दोस्त ने सीढ़ी के रास्ते से फुटओवर ब्रिज को पार किया जबकि गोविंद सोनी लिफ्ट पर चढ़ गए और लिफ्ट का दरवाजा बंद होने के साथ वे लिफ्ट में ही फंस गए.
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की हिम्मत बनाए रखने के लिए उससे लगातार फोन पर बात की जा रही थी. घण्टे भर की मेहनत के बाद युवक को निकालने में सफलता मिल पायी. गोविंद सोनी के दोस्त और आसपास मौजूद लोगों ने डायल 112 पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा.
ये भी पढ़ें : नोएडा में कांवड़ यात्रियों को लेकर पुलिस अलर्ट, जानिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या है प्लान
इस बीच काफी देर हो गई थी. इस दौरान वहां से एक पीसीआर निकली, जिसे लोगों ने रोक कर सारी बात बताई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फेज-3 राजकुमार चौधरी भी मौके पर पहुंच गए, और गेट पर लगे ताले को तोड़ कर लिफ्ट तक पहुंचे और लिफ्ट में फंसे गोविंद सोनी से लगातार बातचीत करते रहे, इस बीच मौके पर बुलाए गए मैकेनिकों ने लिफ्ट को खोल कर गोविंद सोनी का रेस्क्यू कियाा. वहीं गोविंद सोनी ने लिफ्ट से निकलने के बाद पुलिस का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: स्कूल में सोते हुए महिला टीचर का वीडियो वायरल, विभागीय जांच के आदेश