ETV Bharat / state

खाना बनाते समय सिलेंडर की नली में लगी आग, झुलसा युवक, अस्पताल में इलाज जारी - fire in cylinder pipe in Alwar

अलवर शहर में बुधवार को सिलेंडर की नली में आग लगने युवक झुलस गया. युवक के कपड़ों में आग लग गई. उसे झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया

FIRE IN  CYLINDER PIPE IN ALWAR
खाना बनाते समय सिलेंडर की नली में लगी आग (photo etv bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 11, 2024, 4:17 PM IST

खाना बनाते समय सिलेंडर की नली में लगी आग (video etv bharat alwar)

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित चोर डूंगरी मोहल्ले में मंगलवार सुबह 24 वर्षीय युवक की खाना बनाते समय आग की लपटों में आकर झुलस गया. घटना के समय अचानक गैस सिलेंडर की नली निकल गई, जिससे आग युवक के कपड़ों में लग गई. आग बुझाते समय व्यक्ति के हाथ भी झुलस गए. घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

घायल की पत्नी ज्योति सैनी ने बताया कि चोर डूंगरी निवासी कृष्ण कुमार सैनी मंगलवार को अपने घर पर खाना बना रहा था. अचानक सिलेंडर से लगी नली निकल गई और आग भभक उठी. सिलेंडर के पास ही खड़े कृष्ण कुमार के कपड़ों में आग लग गई. आग लगने से कृष्ण कुमार भागते हुए आग बुझाने की कोशिश और शरीर से आग से जलते हुए अपने कपड़ों को निकालने की कोशिश की. इसके चलते उसके हाथ भी झुलस गए. ज्योति ने बताया कि हाथ के साथ ही उनके पेट का हिस्सा भी ऊपर तक झुलस गया. इसके बाद गंभीर हालत में कृष्ण कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है.

पढ़ें: सिलेंडर फटने से हुआ धमाका, कार जलकर राख

ज्योति ने बताया कि कृष्ण कुमार हलवाई का काम करता है. मंगलवार सुबह खुद के घर पर खाना बनाते वक्त यह घटना हुई. इस घटना के बारे में कृष्ण कुमार के चिल्लाने पर परिवार वालों को पता लगा. इसके बाद सब ने मिलकर कृष्ण कुमार के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और कृष्ण कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.

खाना बनाते समय सिलेंडर की नली में लगी आग (video etv bharat alwar)

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित चोर डूंगरी मोहल्ले में मंगलवार सुबह 24 वर्षीय युवक की खाना बनाते समय आग की लपटों में आकर झुलस गया. घटना के समय अचानक गैस सिलेंडर की नली निकल गई, जिससे आग युवक के कपड़ों में लग गई. आग बुझाते समय व्यक्ति के हाथ भी झुलस गए. घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

घायल की पत्नी ज्योति सैनी ने बताया कि चोर डूंगरी निवासी कृष्ण कुमार सैनी मंगलवार को अपने घर पर खाना बना रहा था. अचानक सिलेंडर से लगी नली निकल गई और आग भभक उठी. सिलेंडर के पास ही खड़े कृष्ण कुमार के कपड़ों में आग लग गई. आग लगने से कृष्ण कुमार भागते हुए आग बुझाने की कोशिश और शरीर से आग से जलते हुए अपने कपड़ों को निकालने की कोशिश की. इसके चलते उसके हाथ भी झुलस गए. ज्योति ने बताया कि हाथ के साथ ही उनके पेट का हिस्सा भी ऊपर तक झुलस गया. इसके बाद गंभीर हालत में कृष्ण कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है.

पढ़ें: सिलेंडर फटने से हुआ धमाका, कार जलकर राख

ज्योति ने बताया कि कृष्ण कुमार हलवाई का काम करता है. मंगलवार सुबह खुद के घर पर खाना बनाते वक्त यह घटना हुई. इस घटना के बारे में कृष्ण कुमार के चिल्लाने पर परिवार वालों को पता लगा. इसके बाद सब ने मिलकर कृष्ण कुमार के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और कृष्ण कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.