नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की वजह से बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक यूनीपोल गिर गया, जिसकी चपेट में मुकेश नाम का व्यक्ति आ गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. भारी बारिश ने गाजियाबाद में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है, जिससे लोग परेशान हो गए. वहीं, राज नगर एक्सटेंशन इलाके में बिजली भी गुल रही.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के मालीवाडा इलाके का है, जहां पर यूनीपोल गिर गया. तेज बारिश से पहले तेज आंधी आई जिससे यूनीपोल गिर गया और मुकेश उसकी चपेट में आ गया. मुकेश गाजियाबाद के पक्का तालाब इलाके में रहता था. यूनीपोल गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा बारिश के पानी के कारण शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है. गाडियां रेंग कर चलती हुई दिखाई दी.
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने एक 'रेड' अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कार्रवाई और सतर्कता बरतने की बात कही गई है. जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षित आश्रय लेने और पेड़ों की आड़ से बचने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में झमाझम बारिश से जलभराव, 10 फ्लाइट डायवर्ट, सब्जी मंडी में ढहा मकान