जैसलमेर: जिले के मंडाई गांव में एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने खेत में डिग्गी बना रहा था. इस दौरान ट्रैक्टर पलटने से वह उसके नीचे दब गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे जैसलमेर के राजकीय जवाहिर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले की सांगड थाना पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.
सांगड़ थानाधिकारी राजेश विश्नोई ने बताया कि मृतक युवक 28 वर्षीय अली मोहम्मद मंडाई गांव का निवासी था. मंडाई गांव में ही अपने खेत में पानी की डिग्गी खुदाई का काम कर रहा था. इस दौरान उसका ट्रैक्टर पलट गया. वह उसके नीचे दब गया.
पढ़ें: चांदी की माइंस में मलबा गिरने से मशीन ऑपरेटर और हेल्पर की मौत, लोगों में आक्रोश
उस समय वह ट्रैक्टर पर अकेला ही काम कर रहा था. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला और गम्भीर हालात में अली मोहम्मद को निजी वाहन से जैसलमेर के जिला अस्पताल लाए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इधर हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना लिया.