बूंदी. जिले के देईखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला. रेलवे के कर्मचारी को रविवार सुबह गश्त के दौरान युवक का शव दिखा. सुचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. युवक की शिनाख्त कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया.
आरपीएफ पुलिस के अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि लाखेरी क्षेत्र के लबान व घाट का बराना रेलवे स्टेशन के बीच ठीकरी नाले के पास सुबह एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि दरअसल, सुबह रेलवे कर्मचारी ट्रैक पर गश्त कर रहा था. इस दौरान ठीकरी नाले से आगे ट्रैक से काफी दूर एक युवक पड़ा दिखाई दिया. सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. युवक की पहचान लबान निवासी मोनु मेहरा के रूप में हुई है. मामला देईखेडा थाना क्षेत्र का होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : कुत्तों से डरकर चढ़े रेलवे ट्रैक पर, मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूमों की मौत
शुक्रवार शाम घर से निकला था युवक : रेलवे ट्रैक के पास मृत मिला युवक शुक्रवार को घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने देर रात तक उसे तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं लग पाया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक रेल की पटरी की तरफ से लौटते समय किसी ट्रेन की चपेट में आया होगा. रात में हादसे की जानकारी नहीं मिल पाई. सुबह युवक को रेलवे ट्रैक के करीब देखा गया तो हादसे का पता चला.