भीलवाड़ा : शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक पत्नी के नाता विवाह से नाराज था और इसी के वजह से मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक की समझाइश करके मोबाइल टावर से नीचे उतारा.
कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दादी धाम के पास एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मोबाइल टावर से युवक अपनी पत्नी को वापस लाने की जिद पर अड़ा था और टावर से कूदने की धमकी दे रहा था. युवक के परिजनों और पुलिस ने उससे समझाइश की. इसके बाद युवक को मोबाइल टावर से नीचे उतरा गया.
इसे भी पढ़ें- अपनी बेगुनाही का सबूत लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस पर गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला - Man Alleged Police
पत्नी को वापस लाने की मांग : युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की पत्नी ने नाता विवाह कर लिया है, जिसकी शिकायत युवक और उसके की पिता ने समाज के पंच पटेलों से की थी. परिजनों ने बताया कि कहीं से भी मदद नहीं मिलने के बाद युवक नाराज होकर मोबाइल के टावर पर चढ़ गया और पत्नी को वापस लाने की मांग करने लगा.