राजसमंद : जिले के भीम थाना क्षेत्र में कुकरखेड़ा पंचायत में शनिवार दोपहर कालेटरा गांव स्थित क्वार्ट्स फेल्सपार की खदान में एलएंडटी मशीन सहित गिरे श्रमिक की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकलवाया. यहां खदान डेढ़ सौ फीट से ज्यादा गहरी है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
भीम थाना प्रभारी हेमंत चौहान ने बताया कि कालेटरा गांव में क्वार्ट्स फेल्सपार की खदान में श्रमिक एनएंडटी मशीन के साथ गिर गया. खदान डेढ़ सौ फीट से भी ज्यादा गहरी थी. सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों की मदद से श्रमिक को खदान से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें: खान गिरने से हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन कर एक मजदूर को निकाला - भरतपुर में खान हादसा
चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान ब्यावर जिले के टॉडगढ़ निवासी 25 वर्षीय योगेन्द्रसिंह पुत्र चेनसिंह के रूप में हुई. पुलिस ने योगेन्द्रसिंंह के शव को एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भीम पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया. हादसे के बाद खदान पर बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया
पुलिस कर रही खान हादसे की जांच: खदान पर हादसे की सूचना के बाद उसके मालिक पूर्व प्रधान मांगूसिंह रावत के पुत्र प्रतापसिंह भी मौके पर पहुंच गए. इधर, पुलिस खान की सुरक्षा व्यवस्था में खामियों सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है. थानाधिकारी चौहान ने बताया कि परिजनों के आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी और सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी.