ETV Bharat / state

कुएं के बाहर चप्पलें देख ढूंढा तो पानी में मिली मां की लाश, पति कुवैत में, लौटने का इंतजार - Deadbody Found In Well - DEADBODY FOUND IN WELL

डूंगरपुर जिले के ऊपर गांव में एक महिला का शव कुएं में मिला. महिला को ढूंढ़ते ढूंढते उसका बेटा खेत में पहुंचा तब उसे मां के कुएं में गिरने का संदेह हुआ. कुएं में ढुंढवाया तो उसका शव मिल गया. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि महिला ने आत्महत्या की या उसके साथ कोई हादसा हुआ है.

Deadbody Found In Well
कुएं के बाहर चप्पलें देख ढूंढा तो पानी में मिली मां की लाश (Photo ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 5:47 PM IST

डूंगरपुर: सदर थाना क्षेत्र के ऊपर गांव में एक महिला का शव कुंए में मिला. डूंगरपुर शहर से घर लौटे बेटे को मां नहीं मिली तो उसने आसपास तलाश की. खेतों में कुएं के पास मां की चप्पलें देख पानी में तलाश किया तो कुएं में उसकी लाश मिल गई. महिला का पति कुवैत में रोजगार करता है. अब उसके आने का इंतजार है.

सदर थाना एएसआई पोपटलाल ने बताया कि घटना ऊपर गांव की है. महिला डाई (51) पत्नी वल्लभराम पाटीदार मंगलवार शाम को खेतों में घास लेने गई थी. उसका पति कुवैत में रोजगार करता है, जबकि बेटी की शादी हो गई है. बेटा किसी काम से डूंगरपुर शहर आया हुआ था. देर शाम बेटा अपने घर गया. मां घर पर नहीं थी.

कुएं के बाहर चप्पलें देख ढूंढा तो पानी में मिली मां की लाश (Video ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें: दौसा के युवक की दिल्ली में ​संदिग्ध मौत, मां से बोलता था- आईएएस बनने के बाद सोने के पालने में झुलाऊंगा

बेटा उसे ढूंढते हुए खेतों पर गया. कुएं के बाहर ही मां की चप्पले पड़ी थी. इस पर बेटे ने कुएं में तलाश करवाई तो शव कुएं में मिल गया. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. वही घटना की खबर कुवैत में रोजगार कर रहे पति को दी गई. परिजनों का कहना है कि पति के आने के बाद ही महिला के अंतिम संस्कार की कार्रवाई की जाएगी.

डूंगरपुर: सदर थाना क्षेत्र के ऊपर गांव में एक महिला का शव कुंए में मिला. डूंगरपुर शहर से घर लौटे बेटे को मां नहीं मिली तो उसने आसपास तलाश की. खेतों में कुएं के पास मां की चप्पलें देख पानी में तलाश किया तो कुएं में उसकी लाश मिल गई. महिला का पति कुवैत में रोजगार करता है. अब उसके आने का इंतजार है.

सदर थाना एएसआई पोपटलाल ने बताया कि घटना ऊपर गांव की है. महिला डाई (51) पत्नी वल्लभराम पाटीदार मंगलवार शाम को खेतों में घास लेने गई थी. उसका पति कुवैत में रोजगार करता है, जबकि बेटी की शादी हो गई है. बेटा किसी काम से डूंगरपुर शहर आया हुआ था. देर शाम बेटा अपने घर गया. मां घर पर नहीं थी.

कुएं के बाहर चप्पलें देख ढूंढा तो पानी में मिली मां की लाश (Video ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें: दौसा के युवक की दिल्ली में ​संदिग्ध मौत, मां से बोलता था- आईएएस बनने के बाद सोने के पालने में झुलाऊंगा

बेटा उसे ढूंढते हुए खेतों पर गया. कुएं के बाहर ही मां की चप्पले पड़ी थी. इस पर बेटे ने कुएं में तलाश करवाई तो शव कुएं में मिल गया. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. वही घटना की खबर कुवैत में रोजगार कर रहे पति को दी गई. परिजनों का कहना है कि पति के आने के बाद ही महिला के अंतिम संस्कार की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 25, 2024, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.