बालोतरा: प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की सुपारी किलर दे डाली. सुनने में यह किसी फिल्म की कहानी जैसा जरूर लग रहा होगा, लेकिन बालोतरा जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस की तत्परता के चलते आरोपी घटना को अंजाम देने में नाकाम साबित हुए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके प्रेमी सुपारी किलर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कुंवरिया ने बताया कि जिला स्पेशल पुलिस टीम को एक दिन पहले मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सिवाना निवासी सुरेशपुरी की हत्या को लेकर उसकी पत्नी कोमल ने अपने प्रेमी हनुमानपुरी के साथ मिलकर सुपारी किलर को 5 लाख की सुपारी दी है. सुपारी किलर किसी भी समय सुरेशपुरी की हत्या कर सकते है. उन्होंने बताया कि जसोल थाना पुलिस टीम के साथ जिला स्पेशल टीम ने जसोल फंटे के पास झाड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाकर सुरेशपुरी की हत्या के साजिशकर्ता पत्नी कोमल, हनुमानपुरी और सहयोगी सुपारी किलर अरविंद उर्फ देवा, सुरेश कुमार और अशोक कुमार को दस्तयाब कर लिया.
इसे भी पढ़ें : रुपयों के लालच में बाप के साथ मिलकर बेटे ने की मां की हत्या, बचने के लिए रची थी ये साजिश - Jaipur Murder case
बालोतरा उपाधीक्षक मनीषा गुर्जर ने बताया कि आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी महिला कोमल अपने प्रेमी हनुमानपुरी से प्रेम-प्रसंग में जिंदगी जीना चाहती थी. उसने अपने पति को रास्ते के हटाने के लिए साज़िश रची. इसके लिए कोमल ने गहने बेचकर अर्जित रुपयों से हनुमानपुरी के दोस्त और सुपारी किलर अरविंद उर्फ देवा, सुरेश कुमार और देवा से सम्पर्क किया.
सुपारी किलरों ने 10 लाख की डिमांड की और 5 लाख में दुर्घटना का रूप देकर सुरेशपुरी की हत्या करने का सौदा तय किया. सुपारी मिलने के बाद आरोपियों ने सुरेशपुरी के घर से आने-जाने पर पूरी रैकी की. 9 सिम्बर को जसोल फंटे के पास सुरेश पुरी की हत्या करने वाले थे, लेकिन पुलिस को पहले की इस बात की भनक लग गई थी. जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साजिश को नाकाम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
पहले भी किया था नाकाम प्रयास : इससे पहले 25 अगस्त को भी सुरेश पुरी की हत्या का प्रयास किया गया था. मोटरसाइकिल पर जाते वक्त आरोपियों ने पीछे से गाड़ी को टक्कर मार दी थी, जिससे वह नीचे गिर गया था. हालांकि उसे उस समय मामूली चोट आई थी और बदमाश मौके से फरार हो गए थे.