ETV Bharat / state

चाय के खोखे पर अलाव ताप रही महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत - ROAD ACCIDENT IN BHARATPUR

भरतपुर में कार की टक्कर से महिला की मौत हो गई. हादसे के समय महिला सड़क किनारे अपने चाय के खोखे पर बैठी थी

Road Accident in Bharatpur
भरतपुर में कार की टक्कर से महिला की मौत हो गई. (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 11:21 AM IST

भरतपुर: शहर के मथुरा बाईपास पर गुरुवार रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. चाय का खोखा चलाने वाली एक महिला अलाव ताप रही थी, उसी समय एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

शहर के राधा नगर की रहने वाली राजवती (45) सरसों अनुसंधान केन्द्र के पास मथुरा बाईपास पर गुरुवार रात अपने चाय के खोखा पर अलाव ताप रही थी. तभी रात करीब 8 बजे सरसों अनुसंधान केंद्र के पास तेज गति से आ रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे अलाव के पास आकर राजवती को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजवती की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पढेंः बस्सी में बेकाबू ट्रोले ने पुलिस की pcr वैन को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत

सूचना पर सेवर थाना की एएसआई सीमा जादौन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही, कार को जब्त कर लिया गया. एएसआई जादौन ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इकलौती कमाने वाली सदस्य थी मृतका: राजवती अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थी. मथुरा बाईपास पर चाय का खोखा ही उसकी और उसके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन था. इस हादसे ने उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

भरतपुर: शहर के मथुरा बाईपास पर गुरुवार रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. चाय का खोखा चलाने वाली एक महिला अलाव ताप रही थी, उसी समय एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

शहर के राधा नगर की रहने वाली राजवती (45) सरसों अनुसंधान केन्द्र के पास मथुरा बाईपास पर गुरुवार रात अपने चाय के खोखा पर अलाव ताप रही थी. तभी रात करीब 8 बजे सरसों अनुसंधान केंद्र के पास तेज गति से आ रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे अलाव के पास आकर राजवती को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजवती की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पढेंः बस्सी में बेकाबू ट्रोले ने पुलिस की pcr वैन को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत

सूचना पर सेवर थाना की एएसआई सीमा जादौन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही, कार को जब्त कर लिया गया. एएसआई जादौन ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इकलौती कमाने वाली सदस्य थी मृतका: राजवती अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थी. मथुरा बाईपास पर चाय का खोखा ही उसकी और उसके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन था. इस हादसे ने उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.