ETV Bharat / state

मातम में बदली शादी की खुशियां, MP के राजगढ़ में बारातियों से भरी ट्रॉली पलटी, राजस्थान के 4 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत - Road Accident in Rajgarh - ROAD ACCIDENT IN RAJGARH

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 4 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं. हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. राष्ट्रपति मुर्मू और एमपी सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया.

ROAD ACCIDENT IN RAJGARH
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 13 की मौत (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 7:00 AM IST

झालावाड़. जिले में स्थित जावर कस्बे के मोतीपुरा गांव में एक परिवार में शादी की खुशियां क्षण भर में मातम में बदल गई, जब मोतीपुरा गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले 40 से 45 बाराती मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर के पलटी खा जाने से हादसे का शिकार हो गए. इस भीषण हादसे में अब तक चार बच्चों सहित 13 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं हादसे में 15 लोग घायल अवस्था में हैं, जिनका फिलहाल मध्यप्रदेश के राजगढ़ में उपचार किया जा रहा है. वहीं चार गंभीर रूप से घायल बारातियों को मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए जावर थाना अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि मोतीपुरा गांव के मोतीलाल की शादी रविवार को मध्य प्रदेश स्थित राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव में होनी थी. ऐसे में गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर करीब 40 से 45 बाराती जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, राजगढ़ के कुलामपुरा गांव के लिए रवाना हुए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में स्थित पिपलोदी चौकी के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बाराती हादसे का शिकार बैठे. ट्रॉली के नीचे दबने के कारण चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. राजस्थान पुलिस फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस के संपर्क में है.

घायलों को निकालने के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी मशीन : हादसे में प्रत्यक्षदर्शी रहे लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद इलाके में चीख चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद करने पहुंचे. ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटा खा जाने से सभी बाराती नीचे दब गए. इस दौरान लोगों को निकालने की कोशिश की गई. बाद में प्रशासन की मदद से जेसीबी बुलाई गई, जिसने ट्रॉली को उठाया. फिर लोगों को निकाला जा सका.

हादसे में मृतकों में चार बच्चे, 4 पुरुष व पांच महिलाओं की मौत की सूचना है. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम आज राजगढ़ के जिला अस्पताल में किया जाएगा. उसके बाद मृतकों के शवों को राजस्थान के झालावाड़ जिले के मोतीपुरा गांव के लिए रवाना किया जाएग.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, केंट्रा और ट्रक में भिडंत, केबिन को गैस कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला - Road accident in Dausa

इधर हादसे के बाद राजगढ़ के जिला कलेक्टर हर्षित दीक्षित सहित एसपी और जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने परिजनों को उचित इलाज व हरसंभव सहायता देने की बात कही.

राष्ट्रपति मुर्मू और एमपी सीएम ने जताया दुख : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूरे मामले में दुख जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मौत की खबर बहुत ही दुखदाई है. अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. वहीं हादसे के बाद राजगढ़ दुर्घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया- "राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है. साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है."

झालावाड़. जिले में स्थित जावर कस्बे के मोतीपुरा गांव में एक परिवार में शादी की खुशियां क्षण भर में मातम में बदल गई, जब मोतीपुरा गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले 40 से 45 बाराती मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ट्रैक्टर के पलटी खा जाने से हादसे का शिकार हो गए. इस भीषण हादसे में अब तक चार बच्चों सहित 13 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं हादसे में 15 लोग घायल अवस्था में हैं, जिनका फिलहाल मध्यप्रदेश के राजगढ़ में उपचार किया जा रहा है. वहीं चार गंभीर रूप से घायल बारातियों को मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए जावर थाना अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि मोतीपुरा गांव के मोतीलाल की शादी रविवार को मध्य प्रदेश स्थित राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव में होनी थी. ऐसे में गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर करीब 40 से 45 बाराती जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, राजगढ़ के कुलामपुरा गांव के लिए रवाना हुए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में स्थित पिपलोदी चौकी के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बाराती हादसे का शिकार बैठे. ट्रॉली के नीचे दबने के कारण चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. राजस्थान पुलिस फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस के संपर्क में है.

घायलों को निकालने के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी मशीन : हादसे में प्रत्यक्षदर्शी रहे लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद इलाके में चीख चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद करने पहुंचे. ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटा खा जाने से सभी बाराती नीचे दब गए. इस दौरान लोगों को निकालने की कोशिश की गई. बाद में प्रशासन की मदद से जेसीबी बुलाई गई, जिसने ट्रॉली को उठाया. फिर लोगों को निकाला जा सका.

हादसे में मृतकों में चार बच्चे, 4 पुरुष व पांच महिलाओं की मौत की सूचना है. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम आज राजगढ़ के जिला अस्पताल में किया जाएगा. उसके बाद मृतकों के शवों को राजस्थान के झालावाड़ जिले के मोतीपुरा गांव के लिए रवाना किया जाएग.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, केंट्रा और ट्रक में भिडंत, केबिन को गैस कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला - Road accident in Dausa

इधर हादसे के बाद राजगढ़ के जिला कलेक्टर हर्षित दीक्षित सहित एसपी और जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने परिजनों को उचित इलाज व हरसंभव सहायता देने की बात कही.

राष्ट्रपति मुर्मू और एमपी सीएम ने जताया दुख : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूरे मामले में दुख जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मौत की खबर बहुत ही दुखदाई है. अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. वहीं हादसे के बाद राजगढ़ दुर्घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया- "राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है. साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.