ETV Bharat / state

बहरोड में एक शिक्षक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या - Teacher Committed Suicide - TEACHER COMMITTED SUICIDE

बहरोड में एक शिक्षक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली. शहर के पास एक खेत में उसका शव मिला है. शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

TEACHER COMMITTED SUICIDE
शिक्षक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 1:13 PM IST

बहरोड. कस्बे के इंदिरा कॉलोनी रोड पर एक खेत में बने मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया.

कोतवाली थाना प्रभारी विजय तिवाड़ी ने बताया कि शहर के इंदिरा कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक खेत में एक मकान में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसकी जांच की. मृतक की जेब में एक आईडी पाई गई जिससे उसकी शिनाख्त हुई है. मृतक नीमराना के परतापुर में सरकारी स्कूल का शिक्षक था. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : धौलपुर के सैपऊ में छत्तीसगढ़ के मजदूर ने की खुदकुशी - Laborer suicide

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक शिक्षक दो दिन पहले स्कूल में ड्यूटी पर गया था, जो दो दिन से घर नहीं आया था. इस पर परिजनों की ओर से उसकी सभी जगह तलाश भी की गई, लेकिन वह नहीं मिला. आज शनिवार को उसका शव मिला. मृतक का एक बेटा और एक बेटी है. शिक्षक की मौत की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम छा गया. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

बहरोड. कस्बे के इंदिरा कॉलोनी रोड पर एक खेत में बने मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया.

कोतवाली थाना प्रभारी विजय तिवाड़ी ने बताया कि शहर के इंदिरा कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक खेत में एक मकान में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसकी जांच की. मृतक की जेब में एक आईडी पाई गई जिससे उसकी शिनाख्त हुई है. मृतक नीमराना के परतापुर में सरकारी स्कूल का शिक्षक था. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : धौलपुर के सैपऊ में छत्तीसगढ़ के मजदूर ने की खुदकुशी - Laborer suicide

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक शिक्षक दो दिन पहले स्कूल में ड्यूटी पर गया था, जो दो दिन से घर नहीं आया था. इस पर परिजनों की ओर से उसकी सभी जगह तलाश भी की गई, लेकिन वह नहीं मिला. आज शनिवार को उसका शव मिला. मृतक का एक बेटा और एक बेटी है. शिक्षक की मौत की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम छा गया. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.