ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के छात्र की विश्नोदा के ताल में डूबने से मौत - Died Due to drowning

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 9:10 PM IST

धौलपुर के विश्नोदा के ताल में डूबने से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के कक्षा दसवीं के एक छात्र की मौत हो गई है. छात्र अपने साथियों के साथ ताल में नहाने गया था.

DIED DUE TO DROWNING
छात्र की डूबने से मौत (ETV Bharat dholpur)
छात्र की डूबने से मौत (ETV Bharat dholpur)

धौलपुर: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के कक्षा दसवीं के एक छात्र की गुरुवार शाम को विश्नोदा के ताल में डूबने से मौत हो गई. छात्र अन्य साथियों के साथ नहाने चला गया था. गोताखोरों ने डेड बॉडी को 2 घंटे की मशक्कत के बाद ताल से निकाला. मौके पर पहुंची एसडीएम साधना शर्मा और सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

एसडीएम साधना शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की कक्षा दसवीं का छात्र करण पुत्र मानवेंद्र सिंह निवासी मथुरा अपने साथियों के साथ विश्नोदा के ताल में नहाने गया था. नहाते समय छात्र का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. गोताखोरों ने करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद डेड बॉडी का रेस्क्यू किया. घटना की सूचना जिला प्रशासन और सदर थाना पुलिस को दी गई है.

एसडीएम साधना शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने हालातों का जायजा लिया है. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना से मृतक छात्र के परिजनों को अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : पानी में नहाने के लिए उतरे दो भाई डूबे, दोनों के शव बरामद - Two brothers drowned

भारी सुरक्षा बंदोबस्तों को कैसे चकमा दे गए छात्र : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं. पढ़ाई से लेकर आवास की व्यवस्था संगीन पहरे में रहती है. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाती है. उसके बावजूद करीब चार से पांच छात्रों का दल स्कूल की सुरक्षा में सेंध लगाकर नहाने के लिए चला गया. इससे स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होते हैं. फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

छात्र की डूबने से मौत (ETV Bharat dholpur)

धौलपुर: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के कक्षा दसवीं के एक छात्र की गुरुवार शाम को विश्नोदा के ताल में डूबने से मौत हो गई. छात्र अन्य साथियों के साथ नहाने चला गया था. गोताखोरों ने डेड बॉडी को 2 घंटे की मशक्कत के बाद ताल से निकाला. मौके पर पहुंची एसडीएम साधना शर्मा और सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

एसडीएम साधना शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की कक्षा दसवीं का छात्र करण पुत्र मानवेंद्र सिंह निवासी मथुरा अपने साथियों के साथ विश्नोदा के ताल में नहाने गया था. नहाते समय छात्र का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. गोताखोरों ने करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद डेड बॉडी का रेस्क्यू किया. घटना की सूचना जिला प्रशासन और सदर थाना पुलिस को दी गई है.

एसडीएम साधना शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने हालातों का जायजा लिया है. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना से मृतक छात्र के परिजनों को अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : पानी में नहाने के लिए उतरे दो भाई डूबे, दोनों के शव बरामद - Two brothers drowned

भारी सुरक्षा बंदोबस्तों को कैसे चकमा दे गए छात्र : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं. पढ़ाई से लेकर आवास की व्यवस्था संगीन पहरे में रहती है. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाती है. उसके बावजूद करीब चार से पांच छात्रों का दल स्कूल की सुरक्षा में सेंध लगाकर नहाने के लिए चला गया. इससे स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होते हैं. फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.