धौलपुर: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के कक्षा दसवीं के एक छात्र की गुरुवार शाम को विश्नोदा के ताल में डूबने से मौत हो गई. छात्र अन्य साथियों के साथ नहाने चला गया था. गोताखोरों ने डेड बॉडी को 2 घंटे की मशक्कत के बाद ताल से निकाला. मौके पर पहुंची एसडीएम साधना शर्मा और सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
एसडीएम साधना शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की कक्षा दसवीं का छात्र करण पुत्र मानवेंद्र सिंह निवासी मथुरा अपने साथियों के साथ विश्नोदा के ताल में नहाने गया था. नहाते समय छात्र का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. गोताखोरों ने करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद डेड बॉडी का रेस्क्यू किया. घटना की सूचना जिला प्रशासन और सदर थाना पुलिस को दी गई है.
एसडीएम साधना शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने हालातों का जायजा लिया है. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना से मृतक छात्र के परिजनों को अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पानी में नहाने के लिए उतरे दो भाई डूबे, दोनों के शव बरामद - Two brothers drowned
भारी सुरक्षा बंदोबस्तों को कैसे चकमा दे गए छात्र : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं. पढ़ाई से लेकर आवास की व्यवस्था संगीन पहरे में रहती है. स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों की हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाती है. उसके बावजूद करीब चार से पांच छात्रों का दल स्कूल की सुरक्षा में सेंध लगाकर नहाने के लिए चला गया. इससे स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होते हैं. फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.