बाड़मेर: जिले में बुधवार को तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर गाड़ी ने स्कूल से लौट रही एक 8 साल की मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जिले के चौहटन थाना इलाके के पराडिया गांव की सरहद में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. यहां तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर गाड़ी ने स्कूल से लौट रही 8 वर्षीय छात्रा जासमीन को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल मासूम बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने इस हादसे के संबंध में पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद छात्रा का शव परिजनों सुपुर्द कर दिया है. वृताधिकारी कृतिका यादव ने बताया कि चौहटन थाना इलाके के पराडिया गांव में बोलेरो गाड़ी की टक्कर से एक बच्ची की मौत हुई है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल चौहटन थाना पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है.