नई दिल्ली: इस साल मानसून में बरसात के दौरान जलभराव और खुले नाले की वजह से कई लोगों की जान चली गई, ताजा मामला आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके का है. जहां मंगलवार को एक रिक्शा चालक जैसे ही अपने रिक्शे को लेने पहुंचा तभी उसे दौरा आ गया और वह पास ही में बिना ढक्कन वाली ड्रेन में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में, स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस और अन्य टीमों ने मिलकर मृतक की बॉडी को बाहर निकाला.
खुले ड्रेन में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की पश्चिम विहार ईस्ट इलाके की है, जहां 8 बजे के करीब एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें पश्चिम विहार के A6 ब्लॉक जनता फ्लैट के गेट पर एक व्यक्ति के ड्रेन में गिरने की जानकारी मिली. मृतक की पहचान 35 वर्ष सोनू के रूप में हुई है, जो पीरागढ़ी कैंप का रहने वाला था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए. जिसमें मालूम चला कि इस घटना को किसी ने अंजाम नहीं दिया, बल्कि मृतक को दौरे आने की वजह से यह घटना हुई.
बाद में घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई. उन लोगों ने भी पुलिस को बताया कि मृतक को अक्सर दौरे आया करते थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रेन बिना ढक्कन होने की पीछे किस एजेंसी या किस ठेकेदार की जिम्मेदारी है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हाईटेक मशीनों से हो रही बारापुला और सुनेहरीपुल ड्रेन की डिसिल्टिंग, 100 से ज्यादा कर्मचारी तैनात, LG ने लिया जायजा
ये भी पढ़ें- गाजीपुर नाले में मां-बेटे की गिरकर मौत मामले में परिजनों को मुआजवा देने पर विचार करे डीडीएः हाईकोर्ट
ये भी पढ़ें-अशोक विहार इलाके में खुले नाले में गिरा 7 साल का मासूम, बिलखती मां ने कहा- मेरा बच्चा जिंदा होता अगर...