चंडीगढ़: शहर के सेक्टर35 सी में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक रिटायर्ड कर्नल की ओर से अपनी कोठी के नीचे सुरंग बनाई जा रही थी. जब नगर निगम की टीम सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण गिराने पहुंची तो यह सुरंग देखकर सबके होश उड़ गए. सेक्टर 35सी में रहने वाले कोठी के मालिक कर्नल गुलजार राय ने अपनी जान का खतरा बताते हुए इस सुरंग को बनाने की बात कही है.
नगर निगम की टीम गुरुवार को सेक्टर 35सी में सरकारी जमीन पर बने अवैध लोहे के ढांचे को हटाने पहुंची थी. जब कार्रवाई शुरू हुई तो टीम को पता चला कि कोठी के नीचे एक कंक्रीट से बनी मजबूत सुरंग है, जो सीधे कर्नल के घर की ओर जाती है. यह सुरंग इतनी मजबूत थी कि उसे तोड़ने के लिए लाई गई जेसीबी की मिट्टी निकालने वाला हिस्सा ही टूट गया.
संपत्ति पर कब्जा किए जाने का डर था : वहीं कर्नल ने बताया कि उन्हें अपनी संपत्ति पर कब्जा किए जाने का डर है. इस कारण उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए सुरंग को बनाया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपने घर के नीचे सुरंग बनानी पड़ी.
कोठी में चल रहे काम की मिली थी शिकायत : सेक्टर 35सी की पार्षद प्रेमलता ने बताया कि कर्नल की कोठी पहले से ही विवादों में चल रही है. यह मामला अदालत में विचाराधीन है. कुछ महीनों पहले ही इस इलाके में स्ट्रीट लाइट की समस्या उत्पन्न हुईथी, जिसमें पाया गया था कि कर्नल के घर के पास की सरकारी जमीन पर लगे सरकारी लाइट के खंभे को घर के अंदर ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से कोठी में चल रहे काम को लेकर शिकायत की जा रही थी, लेकिन किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि अंदर क्या बन रहा है. इसके साथ ही यह भी चर्चा थी कि इस कोठी के अंदर शायद कोई खतरनाक जानवर पाला गया है, क्योंकि लोहे की बड़ी-बड़ी जालियां और पिलर बने हुए थे.
नगर निगम की टीम इस अवैध सुरंग को पूरी तरह तोड़ने के लिए बड़ी-बड़ी मशीन लाने की योजना बना रही है. वहीं स्थानीय पार्षद प्रेमलता ने चंडीगढ़ प्रशासन को इस मामले में पूरी जांच करवाने की अपील की है.
मेयर बोले- सुरंग को किया जाएगा बंद: चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल नगर निगम के एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट की ओर से सुरंग को बंद कर दिया गया है, लेकिन इसको पूरी तरह बंद करने के लिए बड़ी मशीनों की मदद लेनी होगी. सुरंग को पूरी तरह बंद किया जाएगा और सरकारी जगह पर अवैध कब्जे को जल्द ही छुड़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को मैं खुद इस जगह पर जाकर घटना का संज्ञान लूंगा.
इसे भी पढ़ें : AAP सांसद और रियल एस्टेट कारोबारी हेमंत सूद के घर ED की छापेमारी - ED RAID ON HEMANT SOOD HOUSE
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ में काम करने वालों को बड़ी राहत, प्रशासक ने किया श्रमिकों की मजदूरी में बढ़ोतरी