ETV Bharat / state

खैरथल में कैदी की इलाज के दौरान मौत, अवैध शराब के मामले में जेल में बंद था - Death of prisoner in Khairthal

Prisoner Died During Treatment खैरथल के किशनगढ़ बास उप कारागृह में एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. मुल्जिम अनिल अवैध देशी शराब के मामल में जेल में बंद था.

कैदी की इलाज के दौरान मौत
कैदी की इलाज के दौरान मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 4:45 PM IST

कैदी की इलाज के दौरान मौत

खैरथल. जिले के किशनगढ़ बास उप कारागृह में एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया की 28 जनवरी की शाम को कोटकासिम क्षेत्र के ग्राम बीलियावास से मुल्जिम अनिल को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसको कोर्ट ने जेल भेज दिया था. उन्होंने बताया कि मृतक को पहले से ही शुगर की बीमारी थी. मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.

जेलर रामेश्वर चौधरी ने बताया की मुल्जिम अनिल कुमार को अवैध शराब के मामले में कोटकासिम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. उसे 29 जनवरी को जेल में लाया गया था. उन्होंने बताया कि जेल में उसकी तबियत अचानक से खराब हो गई थी, जिसका इलाज कराकर वापस जेल लाया गया, लेकिन बीती रात को फिर से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे किशनगढ़ बास के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां पर बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-भाई की हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी की मौत, SMS अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आया था बंदी

जेलर ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे गई है. मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. अनिल कुमार की मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की.

कैदी की इलाज के दौरान मौत

खैरथल. जिले के किशनगढ़ बास उप कारागृह में एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. किशनगढ़ बास डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया की 28 जनवरी की शाम को कोटकासिम क्षेत्र के ग्राम बीलियावास से मुल्जिम अनिल को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसको कोर्ट ने जेल भेज दिया था. उन्होंने बताया कि मृतक को पहले से ही शुगर की बीमारी थी. मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.

जेलर रामेश्वर चौधरी ने बताया की मुल्जिम अनिल कुमार को अवैध शराब के मामले में कोटकासिम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. उसे 29 जनवरी को जेल में लाया गया था. उन्होंने बताया कि जेल में उसकी तबियत अचानक से खराब हो गई थी, जिसका इलाज कराकर वापस जेल लाया गया, लेकिन बीती रात को फिर से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे किशनगढ़ बास के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां पर बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-भाई की हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी की मौत, SMS अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आया था बंदी

जेलर ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे गई है. मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. अनिल कुमार की मौत की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.