रुड़की: बेरहम मां के ये मामला हरिद्वार जिले झबरेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक महिला अपने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीट रही है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला पहले मासूम बच्चे की छाती पर बैठती है और फिर उसके मुंह पर मुक्कों की बरसात कर देती है. मासूम अपनी जान बचाने के लिए मां के आगे गिड़गिड़ाता है, लेकिन मां को उस पर बिल्कुल भी रहम नहीं आता.
बेरहम मां की क्रूरता यहीं खत्म नहीं होती है. इतना कुछ करने के बाद महिला मासूम के सिर को फर्श पर पटक पटककर मारती है. इसके बाद मां अपने दांतों से मासूम की छाती पर काटती है. इतना ही नहीं, आखिर में मां ने अपने मासूम बच्चे का गला घोंटने का भी प्रयास किया. हालांकि मासूम से क्रूरता का ये वीडियो जब सामने आया तो पुलिस ने भी मामले का संज्ञान किया और वीडियो की जांच की.
वीडियो का सच: पुलिस ने बताया कि जो महिला बच्चे को मार रही है वो उसकी मां ही है. बच्चे की उम्र भी करीब 11 साल है, उस महिला ने अपने 12 साल के दूसरे बच्चे से ये वीडियो खुद बनवाया है. महिला ने ये वीडियो अपने पति को भेजा, जो यूपी के सहारनपुर जिले में रहता है, ताकि अलग रह रहे पति को बच्चों का ख्याल आ सके और वो उनकी कोई सुध ले. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति से बीते दस सालों से विवाद चल रहा है. पुलिस ने जब महिला से बात की तो उसने बताया कि वो वो पिछले कई सालों से अपने तीन बच्चो को लेकर पति से अलग रह रही है और ढाबे पर काम करके उनकी गुजर बसर कर रही है.
फिलहाल पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति हरिद्वार भेज दिया है. साथ ही महिला से पूछताछ की जा रही है और पति की भूमिका की जांच भी की जा रही है. झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि महिला की शादी देवबंद के रहने वाले व्यक्ति से हुई थी. महिला का पति 10 साल से अलग रहता है. महिला के मां-बाप की मौत होने के बाद से वो अलग किराए के मकान में रहती है और एक दुकान पर काम कर अपने तीन बच्चों को पाल रही है.
उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से परेशान होकर महिला ने प्लानिंग के तहत बेटे की पिटाई की और दूसरे बेटे से वीडियो बनवाया. इसके बाद वीडियो पति को भेज दिया. पति ने जानबूझकर यह वीडियो वायरल कर दिया. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला को बुलवाया गया और किशोर को बाल कल्याण समिति भेज दिया. उन्होंने बताया कि महिला की काउंसलिंग कराई जाएगी और पति की भूमिका की जांच भी की जा रही है.
पढ़ें--