ETV Bharat / state

टायर चोरी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 12 टायर व बेलोरो जब्त - one theft arrested in Ramgarh - ONE THEFT ARRESTED IN RAMGARH

Thief Gang Member arrested. रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार खड़ी गाड़ियों और घाटी में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से टायर व बैट्री चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. इस मामले को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया.

a-member-of-tire-theft-gang-arrested-in-ramgarh
टायर चोरी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 5:56 PM IST

रामगढ़: जिले में गश्त के बावजूद चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रजरप्पा क्षेत्र का एक व्यक्ति जो पहले कई मामलों में आरोपी है, वह क्षेत्र में लगातार रात में चार पहिया वाहन से घूम रहा है. इसे लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान को लेकर एक टीम का गठन किया गया. इस दौरान टीम ने क्षेत्र में घूम रहे चार पहिया वाहन पर सवार नवल किशोर महतो को धर दबोचा.

नवल किशोर महतो से जब पूछताछ की गई तो शुरुआती दौर में वह अपने आप को निर्दोष बता रहा था लेकिन कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने सभी साथियों के नाम बताएं. उसने यह भी बताया कि चोरी का माल इधर-उधर करने के लिए वह दो-चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करता है. पुलिस ने नवल की निशानदेही पर टर्बो, ट्रक से चोरी हुए 12 टायर और दो बैटरी को बरामद किए. हालांकि इसके चारों साथी अभी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया. तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोसो गांव का नवल किशोर महतो को पकड़ा गया और इसके निशानदेही पर बोलेरो, 12 टायर, दो बैटरी टायर समेत टूल्स को जब्त किया गया.

रामगढ़: जिले में गश्त के बावजूद चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रजरप्पा क्षेत्र का एक व्यक्ति जो पहले कई मामलों में आरोपी है, वह क्षेत्र में लगातार रात में चार पहिया वाहन से घूम रहा है. इसे लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान को लेकर एक टीम का गठन किया गया. इस दौरान टीम ने क्षेत्र में घूम रहे चार पहिया वाहन पर सवार नवल किशोर महतो को धर दबोचा.

नवल किशोर महतो से जब पूछताछ की गई तो शुरुआती दौर में वह अपने आप को निर्दोष बता रहा था लेकिन कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने सभी साथियों के नाम बताएं. उसने यह भी बताया कि चोरी का माल इधर-उधर करने के लिए वह दो-चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करता है. पुलिस ने नवल की निशानदेही पर टर्बो, ट्रक से चोरी हुए 12 टायर और दो बैटरी को बरामद किए. हालांकि इसके चारों साथी अभी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया. तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोसो गांव का नवल किशोर महतो को पकड़ा गया और इसके निशानदेही पर बोलेरो, 12 टायर, दो बैटरी टायर समेत टूल्स को जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में पहुंच रहे लाभुक, डीसी ने दिए शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार का 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम, राज्यभर में 15 सितंबर तक चलेगा अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.