दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड में बुधवार को सिकंदरा रोड स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और फानन-फानन में इसकी जानकारी बांदीकुई नगर पालिका को दी गई. उसके बाद मौके पर एक दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फिर दौसा और महुवा से दमकल वाहनों को बुलाया गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.
बैंक मैनेजर सुरेश गुर्जर ने बताया कि बैंक शाखा में बुधवार सुबह 8:30 बजे आग लग गई. इसके बाद बैंक में लगा अलार्म बजा और वे मौके पर पहुंचे, तब उन्हें आग का पता चला. बैंक मैनेजर ने ऑफिस का गेट खोला तो उससे धुंआ निकल रहा था. आग लगने की सूचना पर बांदीकुई नगर पालिका से एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद महुवा और दौसा से दमकल के वाहनों को बुलाया गया. साथ ही 5 टैंकरों से पानी लाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पढ़ें: पत्नी की हत्या कर फरार हुए बेरोजगार पति ने खुद भी की खुदकुशी, नदी किनारे मिला शव
बैंक का फर्नीचर और 8 लैपटॉप जले : बैंक मैनेजर गुर्जर ने बताया कि इस घटना से बैंक परिसर में लगे फर्नीचर जलकर राख हो गएा. वहीं, बैंक के दस्तावेज और 8 लैपटॉप भी जल गए. उन्होंने बताया कि बैंक में 30 लाख कैश पड़ा था. साथ ही लॉकर में गोल्ड भी जमा थे. गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पाने से कैश और गोल्ड सुरक्षित बच गएा. बैंक मैनेजर ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इसके कारणों की जांच कमेटी से करवाई जाएगी. आग लगने की सूचना मिलने पर एसडीएम राम सिंह राजावत सहित बांदीकुई थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक भी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
नगर पालिका की व्यवस्थाओं की खुली पोल : इस हादसे से बांदीकुई नगर पालिका की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. यहां तील दमकल होने के बाद भी मौके पर 1 ही दमकल पहुंच पाई. बांदीकुई नगर पालिका में खड़ी 3 दमकलों में से 2 दमकल खराब पड़ी है.