मेरठ: जिले के थाना दौराला परिसर में शुक्रवार की सुबह पुलिस द्वारा जब्त वाहनों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर उठने लगीं. आग लगने के बाद इलाक में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, बिजली के ट्रांसफार्म से निकली चिंगारी एक वाहन पर गिरी, जिसके बाद लगी आग ने वहां खड़े दूसरे वाहनों को चपेट में ले लिया.
कई वाहन जलकर राख
बताया जा रहा है कि ये आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग समेत थाना की पुलिसकर्मियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे. वहीं, आग की सूचना मिलने पर मेरठ पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और फायर कर्मी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक थाने में खड़े कई वाहन जल चुके थे.
फायर कर्मी आग को बुझाने में हुई कामयाब
वहीं, इस घटना को लेकर फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत भेज दिया गया था. फिलहाल मौके पर पहुंची गाड़ियां आग बुझाने में कामयाब रहीं. वहीं, थाने में जब्त गाड़ियों के साथ अन्य गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है.
कानपुर देहात में कई घर हुए जलकर खाक
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के जोत गांव में शुक्रवार को अचानक लगी आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, ग्रामीणों की सूचना के कई घंटों बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों के कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक इस आग से गांव के कई घर जल चुके थे. वहीं, इस घटना को लेकर मौके पर पहुंची भाजपा विधायक पूनम संखवार ने गांव वालों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
बहराइच में दर्दनाक हादसा, बालक की जलकर मौत
बहराइच के कोतवाली नानपारा के जूड़ा ग्राम पंचायत में शुक्रवार दोपहर में सोलर पैनल के स्पार्किंग से फूस के मकान में आग लग गई. इसकी चपेट में आने से पांच साल के कुलदीप की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.