नई दिल्ली: सर्दी के बीच राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. आग की एक बड़ी घटना शनिवार को साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के बिजवासन इलाके में फर्नीचर इलाके में हुई. फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. जिस पर काबू पाने में दो घंटा से ज्यादा का समय लग गया और उसे पूरी तरह ठंडा करने में 11 घंटे से ज्यादा का समय लग गया .पूरी तरह से आग बुझा करके ठंडा होने तक फायरकर्मी लगातार लगे रहे.
इस दौरान फर्नीचर गोदाम के ऊपर लगा हुआ टीन का शेड भरभराकर नीचे गिर गया. जिसकी वजह से फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। फायर कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार सुबह 6:21 पर बिजवासन गांव मेन रोड पर स्थित फर्नीचर के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. चाणक्यपुरी, द्वारका के अलग-अलग दो फायर स्टेशन के अलावा ज्वालापुरी से भी आग बुझाने वाली कई गाड़ियां भेजी गई.
ये भी पढ़ें : शाहदरा में चार मंजिला इमारत में लगी आग, दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत
मौके पर चाणक्यपुरी फायर स्टेशन से ऑफीसर सुमन, द्वारका से एसटीओ मुकुल भारद्वाज, आईसीसी कॉम्प्लेक्स फायर स्टेशन के इंचार्ज सब ऑफिसर परवीन सहित लगभग 50 फायर कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया..जो टीन का शेड पूरी तरीके से गिर गया था, उसको हटवाकर कूलिंग शुरू किया गया. देर शाम शाम लगभग 5:50 बजे के आसपास आग को पूरी तरह ठंडा किया गया.
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. लेकिन लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जहां पर यह फर्नीचर गोदाम बना हुआ है, वह माता मंदिर रोड बिजवासन गांव में मेन रोड पर स्थित है.
ये भी पढ़ें : द्वारका सोसाइटी के फ्लैट में अचानक लगी आग, कई पालतू जानवरों को किया गया रेस्क्यू