ETV Bharat / state

हिमाचल में रिवाल्वर सटाकर शख्स ने छीनी बुलेट, यूनिवर्सिटी जा रहे छात्र के साथ हुई वारदात - MAN SNATCHED BIKE IN HAMIRPUR

हिमाचल में रिवाल्वर दिखाकर एक छात्र से बुलेट छीनने का मामला सामने आया है. छात्र पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी जा रहा था.

रिवाल्वर सटाकर शख्स ने छीनी बुलेट
रिवाल्वर सटाकर शख्स ने छीनी बुलेट (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 5:12 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल में रिवाल्वर दिखाकर बुलेट छीनने का मामला सामने आया है. उपमंडल भोरंज के कस्बा महल का यह मामला बताया जा रहा है. यहां एक शख्स ने एक छात्र पर रिवाल्वर तानी और बुलेट छीन कर भाग गया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और बुलेट पर यूनिवर्सिटी के लिए जा रहा था. इस दौरान रास्ते में एक शख्स ने उसे रूकने का इशारा किया और रिवाल्वर दिखाकर छात्र से बुलेट को छीन लिया और आरोपी मौके से बुलेट लेकर फरार हो गया.

पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी. वहीं, बुलेट छीनकर भाग रहा शख्स भोटा में दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी की टांग पर गंभीर चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को इलाज के लिए भोरंज अस्पताल लाया जहां से उसे इलाज के हमीरपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी का हमीरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

थाना प्रभारी भोरंज निर्मल सिंह राणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया "आरोपी शख्स से रिवाल्वर बरामद की गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी ने ये रिवाल्वर कहां से लाई". आरोपी की पहचान अनिल कुमार निवासी गांव चसलाई घंगोटा बड़सर के तौर पर हुई है. वहीं, पीड़ित छात्र की पहचान अभिषेक कुमार निवासी लम्बलू के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें: शिमला जिले के एक शिक्षक पर छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

हमीरपुर: हिमाचल में रिवाल्वर दिखाकर बुलेट छीनने का मामला सामने आया है. उपमंडल भोरंज के कस्बा महल का यह मामला बताया जा रहा है. यहां एक शख्स ने एक छात्र पर रिवाल्वर तानी और बुलेट छीन कर भाग गया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और बुलेट पर यूनिवर्सिटी के लिए जा रहा था. इस दौरान रास्ते में एक शख्स ने उसे रूकने का इशारा किया और रिवाल्वर दिखाकर छात्र से बुलेट को छीन लिया और आरोपी मौके से बुलेट लेकर फरार हो गया.

पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी. वहीं, बुलेट छीनकर भाग रहा शख्स भोटा में दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी की टांग पर गंभीर चोट आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को इलाज के लिए भोरंज अस्पताल लाया जहां से उसे इलाज के हमीरपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी का हमीरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

थाना प्रभारी भोरंज निर्मल सिंह राणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया "आरोपी शख्स से रिवाल्वर बरामद की गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी ने ये रिवाल्वर कहां से लाई". आरोपी की पहचान अनिल कुमार निवासी गांव चसलाई घंगोटा बड़सर के तौर पर हुई है. वहीं, पीड़ित छात्र की पहचान अभिषेक कुमार निवासी लम्बलू के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें: शिमला जिले के एक शिक्षक पर छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.