नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो के आगे कूद कर जान देने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 11.30 बजे उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन (विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली) पर एक पुरुष यात्री कथित तौर पर ट्रेन के सामने अचानक कूद गया. घटना के तुरंत बाद स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मेट्रो परिचालन ठप हो गया. किसी तरह मेट्रो स्टाफ और सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में यात्री बुरी तरह से घायल हो गया है. किसी तरह से उसकी जान बच पाई है.
इस अवधि के दौरान ट्रेन सेवाओं को कुछ देर के लिए रोका गया. इससे मेट्रों यात्रियों को परेशानी भी हुई, लेकिनदोपहर 12:04 बजे सामान्य रूप से मेट्रो परिचालन बहाल कर दिया गया. दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई बार लोग मेट्रों के आगे आकर जान गंवा चुके हैं.
- ये भी पढ़ें: गोकुलपुरी में दर्दनाक हादसा, मेट्रो का स्लैब गिरने से एक की मौत, कई घायल, दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश
बता दें, पिछले महीने जनवरी में भी आईएनए मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स मेट्रो रेल के आगे कूद गया था. 30 साल के अजितेश की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, 12 दिसंबर 2023 को शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक लड़की आत्महत्या करने के मकसद से ट्रैक के बीच में आ गई थी. किसी तरह सुरक्षा कर्मियों ने उसे ऊपर से कूदने से बचाया. इस घटना में पति और पत्नी के बीच कहा सुनी हुई थी. इसके बाद महिला ने सुसाइड का प्लान बनाया था.