ETV Bharat / state

धौलपुर में बारातियों से भरी लोडिंग गाड़ी बेकाबू होकर पलटी, 2 की मौत, 14 घायल - Road Accident in Dholpur - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर में शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई जब सैपऊ रोड पर बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार लोडिंग गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं.

ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR
धौलपुर में सड़क हादसा (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 12, 2024, 6:42 AM IST

धौलपुर में सड़क हादसा (Video : Etv Bharat)

धौलपुर. सदर थाना इलाके के सैपऊ रोड पर बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार लोडिंग गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. इस दुर्घटना में दो बारातियों की मौत हो गई है, वहीं तीन की हालत नाजुक है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

दुर्घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गुरुवार रात्रि को मरेना निवासी ब्रह्म लाल अपने पुत्र सतीश कुमार की बारात लेकर पुरेनी गांव जा रहा था. सभी बाराती लोडिंग केन्ट्रा गाड़ी में भरकर जा रहे थे. बारातियों से भरी गाड़ी जैसे ही पचगांव पुलिस चौकी के पास पहुंची तो तेज गति में होने के कारण चालक से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर सड़क किनारे पलट गई. दुर्घटना से मौके पर हाहाकार मच गया. पचगांव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. दुर्घटना में करीब 15 घायल लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें : चचेरे भाई की बारात से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खुशियां बदली मातम में - road accident in dholpur

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर 50 वर्षीय सुरेश पुत्र रतिराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं 35 वर्षीय राजू पुत्र जनवेद और 40 वर्षीय बबलू पुत्र गंगाराम को जयपुर रेफर कर दिया. इस बीच उपचार के लिए जयपुर ले जाते समय रास्ते में राजू की मौत हो गई. घायलों में तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ये बाराती हुए घायल : लोडिंग केन्ट्रा गाड़ी पलटने से दुर्घटना में 30 वर्षीय राकेश पुत्र प्रताप सिंह, 33 वर्षीय राजवीर पुत्र ओमप्रकाश, 35 वर्षीय पप्पू पुत्र रामदयाल, 30 वर्षीय टीटू पुत्र बाबूलाल, 60 वर्षीय कालीचरन पुत्र सेवाराम, 30 वर्षीय बृजमोहन पुत्र डालचंद, 8 वर्षीय प्रवेश पुत्र अवतार, 65 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र रामदयाल, 8 वर्षीय अविनाश पुत्र रिंकू, 35 वर्षीय मुकेश पुत्र घूरेलाल, 15 वर्षीय मोहित पुत्र राजू और 12 वर्षीय थोनी पुत्र राजू घायल हुए हैं.

धौलपुर में सड़क हादसा (Video : Etv Bharat)

धौलपुर. सदर थाना इलाके के सैपऊ रोड पर बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार लोडिंग गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. इस दुर्घटना में दो बारातियों की मौत हो गई है, वहीं तीन की हालत नाजुक है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

दुर्घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गुरुवार रात्रि को मरेना निवासी ब्रह्म लाल अपने पुत्र सतीश कुमार की बारात लेकर पुरेनी गांव जा रहा था. सभी बाराती लोडिंग केन्ट्रा गाड़ी में भरकर जा रहे थे. बारातियों से भरी गाड़ी जैसे ही पचगांव पुलिस चौकी के पास पहुंची तो तेज गति में होने के कारण चालक से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर सड़क किनारे पलट गई. दुर्घटना से मौके पर हाहाकार मच गया. पचगांव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. दुर्घटना में करीब 15 घायल लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें : चचेरे भाई की बारात से लौट रहे युवक की हादसे में मौत, खुशियां बदली मातम में - road accident in dholpur

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर 50 वर्षीय सुरेश पुत्र रतिराम को मृत घोषित कर दिया. वहीं 35 वर्षीय राजू पुत्र जनवेद और 40 वर्षीय बबलू पुत्र गंगाराम को जयपुर रेफर कर दिया. इस बीच उपचार के लिए जयपुर ले जाते समय रास्ते में राजू की मौत हो गई. घायलों में तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ये बाराती हुए घायल : लोडिंग केन्ट्रा गाड़ी पलटने से दुर्घटना में 30 वर्षीय राकेश पुत्र प्रताप सिंह, 33 वर्षीय राजवीर पुत्र ओमप्रकाश, 35 वर्षीय पप्पू पुत्र रामदयाल, 30 वर्षीय टीटू पुत्र बाबूलाल, 60 वर्षीय कालीचरन पुत्र सेवाराम, 30 वर्षीय बृजमोहन पुत्र डालचंद, 8 वर्षीय प्रवेश पुत्र अवतार, 65 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र रामदयाल, 8 वर्षीय अविनाश पुत्र रिंकू, 35 वर्षीय मुकेश पुत्र घूरेलाल, 15 वर्षीय मोहित पुत्र राजू और 12 वर्षीय थोनी पुत्र राजू घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.