धौलपुर : जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के झीलरा गांव में बीड़ी की चिंगारी से भीषण आग लग गई, जिसकी जद में आने से किसानों का चारा और ईंधन जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इससे किसानों को भारी नुकसान हो गया और उनका हजारों रुपए का चारा और ईंधन जलकर खाक हो गया.
पंचायत समिति के सदस्य दिनेश परमार ने बताया कि बुधवार को दोपहर के दौरान झीलरा गांव से गुजर रहे अज्ञात राहगीर ने सुलगती बीड़ी फेंक दी. वहीं, बीड़ी की चिंगारी से आग लग गई और इसकी चपेट में आने से किसानों का रखा चारा और ईंधन जलकर खाक हो गया. हालांकि, पहले ग्रामीणों ने खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की, ट्यूबवेल चलाकर आग पर पानी फेंका, लेकिन आग नहीं बुझ पाई. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी.
इसे भी पढ़ें - कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, पास ही था गैस का गोदाम, मचा हड़कंप
वहीं, सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में सबसे अधिक रमेश चंद्र, छोटेलाल और डालचंद नामक किसान को नुकसान हुआ है. उनका हजारों रुपए का चारा और ईंधन जलकर राख हो गया. ऐसे में अब इन किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.