नई दिल्ली: राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पीतमपुरा इलाके में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया. महिला वॉक के लिए एक पार्क में गई थी, यहां कुत्तों के हमले से वो घायल हो गई. पार्क के चौकीदार ने महिला की मदद की और उसे लहूलुहान हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
पीतमपुरा इलाके के मौर्य एनक्लेव के पॉश इलाके की रहने वाली प्रोमिला सिंघल मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क गई थी. थोड़ी देर बाद अचानक 5 से 6 कुत्तों के एक झुंड ने हमला बोल दिया. घबराहट में महिला नीचे गिर गई और कुत्ते उनके शरीर को नोचने लगे. जिसकी वजह से उनके हाथ और पैर पर काफी गहरे जख्म हो गए. गनीमत रही कि पार्क में गार्ड मौजूद था और उसने डंडे की मदद से कुत्तों को भगाकर महिला की जान बचाई. उन्होंने घटना की जानकारी अपने पति को दी और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन दिए.
पीड़ित महिला और उनके परिवार की मांग है कि दिल्ली सरकार, एमसीडी और संबंधित विभाग आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़े और लोगों को राहत मिल सके. पीड़ित महिला ने पुलिस को भी इस घटना की शिकायत की है.
बता दें कि बीते महीने दिल्ली के तुगलक लेन इलाके के धोबी घाट में आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल की बच्ची को नोच कर मार डाला था. इस घटना के बाद दिल्ली में आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी. जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और 13 मार्च को अगली सुनवाई होगी. मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा की आवारा कुत्तों को खाना खिलाना अच्छी बात है, लेकिन वो दूसरे लोगो के लिए मुसीबत बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें : डेढ़ साल की बच्ची की आवारा कुत्तों ने की थी हत्या, हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब