बूंदी. "सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई" ये फिल्मी गाना आप सब ने सुना होगा, लेकिन बूंदी में ये लाइनें सच साबित हुई हैं, जहां एक विदेशी युवती अपने प्यार के पीछे सात समंदर पार करके चली आई. 14 साल पहले सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती प्यार में बदली और युवती फिलीपींस से बूंदी के युवक से शादी रचाने पहुंच गई.
किराने की दुकान चलाने वाले मुकेश ने बताया कि करीब 14 साल पहले सोशल मीडिया पर फिलीपींस के सिपुऊ प्रांत के लीलुअन में रहने वाली मैरी से चैटिंग शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई फिर ये गहरी दोस्ती प्यार में बदल गई. मैरी मुकेश से शादी करने के लिए बूंदी पहुंच गई है, जहां कुछ समय बाद दोनों विवाह बंधन में बंधेंगे. मैरी ने बताया कि बूंदी के उंदालिया की डूंगरी में रहने वाले मुकेश शर्मा से सोशल मीडिया पर चैटिंग शुरू हुई थी. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच में बात भी होने लगी. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ दिनों बाद इस बात का दोनों परिवार वालों को भी पता चल गया. दोनों ने एक-दूसरे के परिवार से भी परिचय करवाया. मैरी परिवार की सहमति के बाद एक माह का टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब से मुंबई और फिर कोटा होते हुए बूंदी पहुंची है.
ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत : मैरी का बूंदी पहुंचने पर होने वाले ससुराल वालों एवं पड़ोसियों ने स्वागत किया और ढोल नगाड़ों के साथ गृह प्रवेश कराया. मुकेश ने बताया कि वह शिव कॉलोनी में किराने की दुकान लगाता है और स्नातक तक पढ़ाई की है. उसने बताया कि वह भी फिलीपींस जाना चाहता था, लेकिन किसी कारण से उसका वीजा नहीं बन पाया. सोशल मीडिया ग्रुप पर विदेशी युवती के बूंदी आकर शादी रचाने की खबरों के बाद सदर थाना पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया. मुकेश और मैरी थाने पहुंचे और सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज सौंपे. मैरी ने बताया कि 14 साल तक एक-दूसरे से चैटिंग और फोन पर बात करने के बाद वो एक-दूसरे को देखकर बहुत खुश हैं. विदेश युवती ने कहा कि जल्द वह मुकेश से शादी करेगी और उसी के साथ रहना चाहती है.