बारां. जिले के कोटा रोड स्थित जैन तीर्थ के गोदामों में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची 5 दमकलों ने आग पर काबू पाया. सूचना पर मौके पर पहुंची कर दमकलों ने आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल पर नजर बनाए रखी.
नगर परिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी आवेश शेख ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. उन्होंने बताया कि 3 दमकलें बारां नगर परिषद की, एक दमकल अंता एनटीपीसी और एक दमकल सीएफसीएल गढ़ेपान से पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से लाखों रूपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
एक बाइक को लिया चपेट में : सहायक अग्निशमन अधिकारी आवेश शेख ने बताया कि अभय कमांड सेंटर से हमें आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर तीन दमकले मौके पर तत्काल पहुंची, लेकिन आग ज्यादा भड़क गई थी, तो एक दमकल अंता एनटीपीसी और एक दमकल गढ़ेपान फैक्ट्री से बुलाई गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग से गोदाम में रखे दो सिलेंडर भी फट गए. जिससे आग और भड़क गई. आग में एक बाइक भी खाक हो गई.