श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में रविवार को एक खेत में सेना के दो जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों बमों को अपनी निगरानी में ले लिया है. पुलिस ने सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया है.
किसान को खेत में मिले बम : एसपी गौरव यादव ने बताया कि सूरतगढ़ के पिपेरन गांव के एक खेत में दो बम मिलने का मामला सामने आया है. एसपी ने बताया कि किसान सोहन सिंह अपने खेत में कार्य कर रहा था, इसी दौरान उसे दोनों बम दिखे. बम मिलने की सूचना पर आसपास के किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने दोनों बमों को अपने कब्जे में लिया है और आबादी एरिया से दूर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है. सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि बमों के चारों ओर मिटटी के कट्टे लगाए गए हैं और पुलिस के जवान भी तैनात किये गए हैं, ताकि कोई भी अन्य व्यक्ति इन बमों के पास ना जा सके.
इसे भी पढ़ें-श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में जिंदा बम मिलने से हड़कंप, ब्लास्ट कर किया डिफ्यूज
सेना के बम निरोधक दस्ते को दी गई सूचना : सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है. बम निरोधक दस्ते के आने के बाद इन बमों को डिफ्यूज किया जाएगा. सेना के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है. दोनों बम खेत में कैसे पहुंचे इसका पता लगाया जा रहा है. बता दें कि सूरतगढ़ में सेना की छावनी है और पहले भी कई बार खेतों में बम मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी है.