ETV Bharat / state

चंबल में नहाने गए युवक को खींच कर ले गया मगरमच्छ, नहीं लगा सुराग, अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था - crocodile dragged away a young man - CROCODILE DRAGGED AWAY A YOUNG MAN

धौलपुर जिले के दुर्गशी गांव में चंबल नदी पर नहाने गए एक युवक को सोमवार को मगरमच्छ खींच कर ले गया. युवक का मंगलवार तक पता नहीं चल सका. पुलिस सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की सहातया से युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

crocodile dragged away a young man
चंबल नदी में युवक के तलाशी अभियान के दौरान किनारे पर मौजूद भीड़ (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 6:33 PM IST

धौलपुर: सरमथुरा थाना इलाके में दुर्गशी गांव में चंबल नदी पर नहाने गए युवक को मगरमच्छ खींच कर ले गया.युवक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घाट पर नहाने गया था. परिजनों को नदी के घाट पर युवक के कपड़े और चप्पल मिले हैं. एसडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है. युवक को रेस्क्यू करने के प्रयास किया जा रहे हैं.

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि दुर्गशी गांव में सोमवार को एक व्यक्ति का निधन हो गया था. गांव का युवक 40 वर्षीय होतीलाल पुत्र पोथीलाल चंबल नदी के घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था. अंतिम संस्कार में शामिल होकर होती लाल चंबल नदी में स्नान करने चला गया. मगरमच्छ उसको नहाते वक्त खींच कर ले गया. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस की टीम को बुलाया. युवक को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

पढ़ें: धौलपुर में घायल मिले मगरमच्छ की चंबल सेंचुरी के अधिकारियों ने नहीं ली सुपुर्दगी, वन विभाग के कर्मियों से उलझे

परिजन रात भर तलाश करते रहे: अंतिम संस्कार में शामिल होकर होती लाल घर नहीं पहुंचा था. तब परिजन उसे ढूंढने निकले. रात भर युवक की आसपास के गांवों में तलाश करते रहे. मंगलवार सुबह होते ही परिजनों ने फिर से युवक की तलाश करना शुरू कर दिया. शाम के वक्त युवक के कपड़े और चप्पल चंबल नदी के घाट पर मिले.परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार में शामिल होकर युवक चंबल नदी पर नहाने गया था. उसे मगरमच्छ खींच कर ले गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चंबल नदी के दुर्गशी घाट पर मगरमच्छों की भरमार है. पहले भी मगरमच्छ कई लोगों पर हमला कर चुके हैं.

धौलपुर: सरमथुरा थाना इलाके में दुर्गशी गांव में चंबल नदी पर नहाने गए युवक को मगरमच्छ खींच कर ले गया.युवक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घाट पर नहाने गया था. परिजनों को नदी के घाट पर युवक के कपड़े और चप्पल मिले हैं. एसडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है. युवक को रेस्क्यू करने के प्रयास किया जा रहे हैं.

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि दुर्गशी गांव में सोमवार को एक व्यक्ति का निधन हो गया था. गांव का युवक 40 वर्षीय होतीलाल पुत्र पोथीलाल चंबल नदी के घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था. अंतिम संस्कार में शामिल होकर होती लाल चंबल नदी में स्नान करने चला गया. मगरमच्छ उसको नहाते वक्त खींच कर ले गया. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस की टीम को बुलाया. युवक को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

पढ़ें: धौलपुर में घायल मिले मगरमच्छ की चंबल सेंचुरी के अधिकारियों ने नहीं ली सुपुर्दगी, वन विभाग के कर्मियों से उलझे

परिजन रात भर तलाश करते रहे: अंतिम संस्कार में शामिल होकर होती लाल घर नहीं पहुंचा था. तब परिजन उसे ढूंढने निकले. रात भर युवक की आसपास के गांवों में तलाश करते रहे. मंगलवार सुबह होते ही परिजनों ने फिर से युवक की तलाश करना शुरू कर दिया. शाम के वक्त युवक के कपड़े और चप्पल चंबल नदी के घाट पर मिले.परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार में शामिल होकर युवक चंबल नदी पर नहाने गया था. उसे मगरमच्छ खींच कर ले गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चंबल नदी के दुर्गशी घाट पर मगरमच्छों की भरमार है. पहले भी मगरमच्छ कई लोगों पर हमला कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.